ETV Bharat / state

पाप करके सरकार बनाई, इसलिए हो रहे हादसे: जयवर्धन सिंह

author img

By

Published : Feb 19, 2021, 8:06 AM IST

पूर्व नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह देर शाम अशोकनगर पहुंचे. यहां उन्होंने भाजपा की मोदी और शिवराज सरकार को आड़े हाथों लिया.

jayawardhan-singh
जयवर्धन सिंह

अशोकनगर। जिले में देर शाम पूर्व नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह का दौरा हुआ. इस दौरान उनका कई जगह पर स्वागत किया गया. बता दें कि, उनका ये दौरा नगरीय निकाय चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है.

नगरीय निकाय चुनाव की अभी तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन इसके बावजूद भी कांग्रेस सरकार के पूर्व नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह का नगर आगमन हुआ. इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा उनका जोर-शोर से स्वागत किया गया. निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद के दावेदारों ने जमकर शक्ति प्रदर्शन किया. दौरे के दौरान उन्होंने भाजपा की मोदी और शिवराज सरकार को आड़े हाथों लिया.

ऊर्जा के साथ करेंगे निकाय चुनाव की तैयारी

उन्होंने कहा कि अशोकनगर और साडोरा के लोगों का उत्साह बढ़ाने सहित आने वाले निकाय चुनाव के लिए सबसे एक बार संपर्क बनाने के लिए ये दौर किया गया. कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता में ऊर्जा, जोश और उत्साह है. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि अगर हम इसी ऊर्जा के साथ निकाय चुनाव की तैयारी करेंगे, तो सफलता निश्चित ही कांग्रेस को मिलेगी.

पूर्व नगरीय प्रशासन मंत्री, जयवर्धन सिंह

परिवहन विभाग की लापरवाही से हुआ सीधी बस हादसा- पूर्व मंत्री

बढ़ती मंहगाई को लेकर जयवर्धन सिंह ने क्या कहा ?

बढ़ती महंगाई को लेकर उन्होंने कहा कि हमें उस समय को याद करना चाहिए. 8 साल पहले जब सरकार कांग्रेस की थी. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह थे. उस समय विश्व में कच्चे तेल का दाम लगभग 100 डॉलर था, लेकिन तब भी कांग्रेस सरकार ने उस समय पेट्रोल-डीजल के दाम लगभग 70 और 75 रखे थे. आज कच्चे तेल का दाम विश्व भर में लगभग 50 डॉलर है, लेकिन ऐसे समय में मोदी सरकार ने जो 8 साल पहले कहा था. 'बहुत हो गई पेट्रोल-डीजल की मार, अबकी बार मोदी सरकार' अब लोग उन्हीं का मजाक बना रहे हैं. आम जनता परेशान है, त्रस्त है. घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में भी लगातार इजाफा हो रहा है. हर प्रकार से उपभोक्ता इस बढ़ती महंगाई से परेशान है. यह भाजपा का घमंड है.

परिवहन मंत्री कर रहे थे शाही भोज

सीधी में हुए बस हादसे को लेकर उन्होंने कहा कि 51 लोगों की मृत्यु हो गई है, लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि इस हादसे के दौरान परिवहन मंत्री की जिम्मेदारी बनती है कि वह सीधे सीधी पहुंचे, जबकि परिवहन मंत्री बड़ी मौज से शाही भोज कर रहे थे. इससे स्पष्ट होता है कि यह जो बिकाऊ विधायक और मंत्री हैं, वह मौज में हैं. इस तरह का घमंड जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी.

महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के सवाल पर उन्होंने कहा कि कोई पाप करके सरकार बनाएगा, तो इस तरह के हादसे पूरे मध्य प्रदेश में होंगे ही. गुना का हादसा भी निंदनीय है.

अशोकनगर। जिले में देर शाम पूर्व नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह का दौरा हुआ. इस दौरान उनका कई जगह पर स्वागत किया गया. बता दें कि, उनका ये दौरा नगरीय निकाय चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है.

नगरीय निकाय चुनाव की अभी तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन इसके बावजूद भी कांग्रेस सरकार के पूर्व नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह का नगर आगमन हुआ. इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा उनका जोर-शोर से स्वागत किया गया. निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद के दावेदारों ने जमकर शक्ति प्रदर्शन किया. दौरे के दौरान उन्होंने भाजपा की मोदी और शिवराज सरकार को आड़े हाथों लिया.

ऊर्जा के साथ करेंगे निकाय चुनाव की तैयारी

उन्होंने कहा कि अशोकनगर और साडोरा के लोगों का उत्साह बढ़ाने सहित आने वाले निकाय चुनाव के लिए सबसे एक बार संपर्क बनाने के लिए ये दौर किया गया. कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता में ऊर्जा, जोश और उत्साह है. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि अगर हम इसी ऊर्जा के साथ निकाय चुनाव की तैयारी करेंगे, तो सफलता निश्चित ही कांग्रेस को मिलेगी.

पूर्व नगरीय प्रशासन मंत्री, जयवर्धन सिंह

परिवहन विभाग की लापरवाही से हुआ सीधी बस हादसा- पूर्व मंत्री

बढ़ती मंहगाई को लेकर जयवर्धन सिंह ने क्या कहा ?

बढ़ती महंगाई को लेकर उन्होंने कहा कि हमें उस समय को याद करना चाहिए. 8 साल पहले जब सरकार कांग्रेस की थी. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह थे. उस समय विश्व में कच्चे तेल का दाम लगभग 100 डॉलर था, लेकिन तब भी कांग्रेस सरकार ने उस समय पेट्रोल-डीजल के दाम लगभग 70 और 75 रखे थे. आज कच्चे तेल का दाम विश्व भर में लगभग 50 डॉलर है, लेकिन ऐसे समय में मोदी सरकार ने जो 8 साल पहले कहा था. 'बहुत हो गई पेट्रोल-डीजल की मार, अबकी बार मोदी सरकार' अब लोग उन्हीं का मजाक बना रहे हैं. आम जनता परेशान है, त्रस्त है. घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में भी लगातार इजाफा हो रहा है. हर प्रकार से उपभोक्ता इस बढ़ती महंगाई से परेशान है. यह भाजपा का घमंड है.

परिवहन मंत्री कर रहे थे शाही भोज

सीधी में हुए बस हादसे को लेकर उन्होंने कहा कि 51 लोगों की मृत्यु हो गई है, लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि इस हादसे के दौरान परिवहन मंत्री की जिम्मेदारी बनती है कि वह सीधे सीधी पहुंचे, जबकि परिवहन मंत्री बड़ी मौज से शाही भोज कर रहे थे. इससे स्पष्ट होता है कि यह जो बिकाऊ विधायक और मंत्री हैं, वह मौज में हैं. इस तरह का घमंड जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी.

महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के सवाल पर उन्होंने कहा कि कोई पाप करके सरकार बनाएगा, तो इस तरह के हादसे पूरे मध्य प्रदेश में होंगे ही. गुना का हादसा भी निंदनीय है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.