अशोकनगर। जिला अस्पताल शव वाहन को लेकर लगातार सुर्खियों में बना रहता था, आए दिन शव वाहन को लेकर लापरवाही देखने को मिलती थी. इन सभी समस्याओं पर पूर्व विधायक ने विराम लगाते हुए एक शव वाहन को सौगात दी है, जिसके बाग अब जिला अस्पताल में दो शव वाहन हो गए हैं.
बता दे कि, जिला अस्पताल का शव वाहन आए दिन खराब हो जाता है. फोन लगाने के बाद भी शव वाहन उपलब्ध नहीं होता. इन समस्याओं पर विराम लगाते हुए विधायक ने अस्पताल को शव वाहन दान किया है, रविवार को पूर्व विधायक जजपाल सिंह ने एक और शव वाहन सिविल सर्जन को सौंपा है. नया शव वाहन शहरी क्षेत्र में उपयोग में लिया जाएगा, वहीं पहले से जो वाहन चल रहा था, वो ग्रामीण क्षेत्र में अपनी सेवाएं जारी रखेगा. पूर्व विधायक जजपाल सिंह ने कहा कि, अस्पताल में अक्सर शव वाहन को लेकर गंभीर परिस्थितियां बनी रहती थीं.