अशोकनगर। अल्प प्रवास पर आए प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री जयवर्धन सिंह ने राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित अशोकनगर और मुंगावली विधानसभा के विधायकों पर जनता से विश्वासघात करने का बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इस विश्वासघात का जवाब जनता उन्हें उपचुनावों में देगी.
उन्होंने अशोकनगर और मुंगावली विधानसभा के उपचुनाव को लेकर कहा कि जिस जनता को गिरवी रखकर विधायकों ने यह विश्वासघात जनता के साथ किया है. आने वाले चुनाव में जनता इन विधायकों को सबक सिखाएगी.
वहीं उपचुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारी चल रही है. कांग्रेस कार्यकर्ता पिछले 5 माह में घर-घर जाकर जनता से रूबरू हो रहे हैं. जनता का अपार समर्थन कांग्रेस को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि आने वाले उपचुनाव में अशोकनगर और मुंगावली में कांग्रेस प्रचंड बहुमत से जीतेगी.