अशोकनगर। पछाड़ीखेड़ा सड़क के पास राजश्री नर्सिंग होम के बाहर पांच माह का भ्रूण मिला. स्थानीय लोगों की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग के सीएचएमओ और उनकी टीम मौके पर पहुंचीं. जहां उन्होंने भ्रूण की पड़ताल कर जांच कराने के निर्देश दिए. मौके पर पुलिस ने भी मर्ग कायम कर भ्रूण को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.
शहर में एक ही जगह लगातार बढ़ रही घटनाओं के बाद स्थानीय लोगों में काफी रोष है. उन्होंने बताया कि 6 महीने में यह लगातार छठवीं घटना है, जिसकी अच्छे से पड़ताल होनी चाहिए. ताकि इस तरह मासूमों की जिंदगी से खिलवाड़ ना किया जाए. पहले भी ऐसी पांच घटनाएं हो चुकी हैं जिसमें स्वास्थ और पुलिस विभाग को कोई सफलता मिलती नजर नहीं आ रही है.
भ्रूण मिलने के कुछ ही दूरी पर राजश्री नर्सिंग होम है जिसे संदेह के आधार पर सीएचएमओ और उनकी टीम जांच कर रही है. सीएचएमओ के अनुसार सारे अस्पताल और नर्सिंग होम में पता करवाया जाएगा. सीएचएमओ ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच पुलिस विभाग द्वारा भी कराई जाएगी.