ETV Bharat / state

गरीबों के निवाले पर डाका! बीजेपी नेता के भाई पर FIR दर्ज, कांग्रेस ने पूछा- रासुका लगेगी या नहीं - ashoknagar ration black marketing

बीजेपी नेता के भाई निकुंज शर्मा पर (FIR lodged against BJP leader Brother Nikunj Sharma) गरीबों को मिलने वाले अनाज की कालाबाजारी (black marketing in free Ration Scheme) करने का आरोप लगा है, जिसकी जांच के बाद दो आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की गई है, अब कांग्रेस ने सीएम से सवाल किया है कि क्या इन आरोपियों पर भी रासुका लगेगा या नहीं.

black marketing in free Ration Scheme
मुफ्त राशन योजना में कालाबाजारी
author img

By

Published : Dec 14, 2021, 11:04 AM IST

भोपाल। अशोकनगर में गरीबों को मुफ्त मिलने वाले राशन को अमीर डकार गए, जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मुफ्त राशन योजना के तहत गरीबों को मिलने वाला चार महीने का राशन अधिकारियों की मिलीभगत से राशन माफिया (black marketing in free Ration Scheme) हड़प लिए, जिसके खुलासे के बाद एफआईआर दर्ज कर ली गई है, जिसमें 4 महीने का राशन जिसकी कीमत 13 लाख 45 हजार रुपए है के राशन घोटाले का आरोप है.

जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण प्रक्रिया स्थगित, पंचायत चुनाव पर सुप्रीम सुनवाई आज

घोटालेबाज की पत्नी भी है बीजेपी नेता

कांग्रेस मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने आरोप लगाया कि सोसाइटी संचालक निकुंज शर्मा बीजेपी के सह संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के भाई हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि गरीबों का राशन खाने वाले कोई और नहीं, बल्कि बीजेपी के सह संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के बड़े भाई हैं, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मिलने वाला 4 महीने का राशन डकार गए, जिसकी कीमत 13 लाख 45 हजार रुपए है. घोटालेबाज की पत्नी भी भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्य बताई जा रही हैं.

black marketing in free Ration Scheme
बीजेपी नेता के भाई पर FIR दर्ज

गरीबों का निवाला गटकने का आरोप

मिश्रा ने अशोकनगर जिले में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीब हितग्राहियों के लिये आवंटित राशन की कालाबाजारी और पीओएस मशीन में फर्जी एंट्री करने वाले आरोपी निकुंज शर्मा को लेकर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपी की पत्नी साधना शर्मा जहां भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की सदस्य हैं, वहीं निकुंज शर्मा (FIR lodged against BJP leader Brother Nikunj Sharma) भारतीय जनता पार्टी के सह संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के बड़े भाई हैं.

गरीबों को मुफ्त राशन देने की वाहवाही

मिश्रा ने कहा कि एक ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गरीब कल्याण योजना के माध्यम से गरीबों को निःशुल्क राशन पहुंचाने का दावा कर वाहवाही लूट रहे हैं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने वक्तव्यों में बार-बार कालाबाजारी करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई कर जेल भेजने और रासुका लगाने की धमकियां देते आ रहे हैं, जबकि हकीकत यह है कि पूरे प्रदेश में संचालित हो रही सार्वजनिक वितरण प्रणाली के करीब 90 प्रतिशत सोसायटी संचालक भाजपा व संघ परिवार से जुड़े हैं, जोकि कालाबाजारी कर रहे हैं? जिन पर कोई कार्रवाई भी नहीं हो रही है.

बीजेपी नेता के भाई पर FIR दर्ज

मिश्रा ने कहा कि राजनीतिक संरक्षण प्राप्त निकुंज शर्मा ने पीओएस मशीन के डाटा में फर्जी विवरण भर कर गरीब हितग्राहियों को राशन का वितरण दर्शा दिया है, कलेक्टर अशोकनगर द्वारा करायी गई जांच के बाद सेवा संस्था रातीखेड़ा के समिति प्रबंधक निकुंज शर्मा व विक्रेता श्याम गोस्वामी के विरुद्व आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया गया है, जोकि एक गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है.

  • शिवराज जी,कालाबाजारी करने वाले तो आपके घर में ही हैं,अशोकनगर में गरीबों के 4 महीनों का 13 लाख 45 हज़ार का राशन समिति प्रबंधक निकुंज शर्मा खा गए,पत्नी साधना शर्मा है BJP प्रदेश कार्यसमिति की सदस्य, इनका BJP के सह संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा से क्या रिश्ता है? क्या लगेगी रासुका? pic.twitter.com/ml3jdGLSdw

    — KK Mishra (@KKMishraINC) December 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मिश्रा ने शिवराज से पूछा सवाल

शिवराज जी, कालाबाजारी करने वाले तो आपके घर में ही हैं, अशोकनगर में गरीबों के 4 महीनों का 13 लाख 45 हजार रुपए का राशन समिति प्रबंधक निकुंज शर्मा खा गए, जिनकी पत्नी साधना शर्मा BJP प्रदेश कार्यसमिति की सदस्य हैं, इनका BJP के सह संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा से क्या रिश्ता है? क्या लगेगी रासुका?

भोपाल। अशोकनगर में गरीबों को मुफ्त मिलने वाले राशन को अमीर डकार गए, जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मुफ्त राशन योजना के तहत गरीबों को मिलने वाला चार महीने का राशन अधिकारियों की मिलीभगत से राशन माफिया (black marketing in free Ration Scheme) हड़प लिए, जिसके खुलासे के बाद एफआईआर दर्ज कर ली गई है, जिसमें 4 महीने का राशन जिसकी कीमत 13 लाख 45 हजार रुपए है के राशन घोटाले का आरोप है.

जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण प्रक्रिया स्थगित, पंचायत चुनाव पर सुप्रीम सुनवाई आज

घोटालेबाज की पत्नी भी है बीजेपी नेता

कांग्रेस मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने आरोप लगाया कि सोसाइटी संचालक निकुंज शर्मा बीजेपी के सह संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के भाई हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि गरीबों का राशन खाने वाले कोई और नहीं, बल्कि बीजेपी के सह संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के बड़े भाई हैं, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मिलने वाला 4 महीने का राशन डकार गए, जिसकी कीमत 13 लाख 45 हजार रुपए है. घोटालेबाज की पत्नी भी भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्य बताई जा रही हैं.

black marketing in free Ration Scheme
बीजेपी नेता के भाई पर FIR दर्ज

गरीबों का निवाला गटकने का आरोप

मिश्रा ने अशोकनगर जिले में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीब हितग्राहियों के लिये आवंटित राशन की कालाबाजारी और पीओएस मशीन में फर्जी एंट्री करने वाले आरोपी निकुंज शर्मा को लेकर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपी की पत्नी साधना शर्मा जहां भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की सदस्य हैं, वहीं निकुंज शर्मा (FIR lodged against BJP leader Brother Nikunj Sharma) भारतीय जनता पार्टी के सह संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के बड़े भाई हैं.

गरीबों को मुफ्त राशन देने की वाहवाही

मिश्रा ने कहा कि एक ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गरीब कल्याण योजना के माध्यम से गरीबों को निःशुल्क राशन पहुंचाने का दावा कर वाहवाही लूट रहे हैं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने वक्तव्यों में बार-बार कालाबाजारी करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई कर जेल भेजने और रासुका लगाने की धमकियां देते आ रहे हैं, जबकि हकीकत यह है कि पूरे प्रदेश में संचालित हो रही सार्वजनिक वितरण प्रणाली के करीब 90 प्रतिशत सोसायटी संचालक भाजपा व संघ परिवार से जुड़े हैं, जोकि कालाबाजारी कर रहे हैं? जिन पर कोई कार्रवाई भी नहीं हो रही है.

बीजेपी नेता के भाई पर FIR दर्ज

मिश्रा ने कहा कि राजनीतिक संरक्षण प्राप्त निकुंज शर्मा ने पीओएस मशीन के डाटा में फर्जी विवरण भर कर गरीब हितग्राहियों को राशन का वितरण दर्शा दिया है, कलेक्टर अशोकनगर द्वारा करायी गई जांच के बाद सेवा संस्था रातीखेड़ा के समिति प्रबंधक निकुंज शर्मा व विक्रेता श्याम गोस्वामी के विरुद्व आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया गया है, जोकि एक गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है.

  • शिवराज जी,कालाबाजारी करने वाले तो आपके घर में ही हैं,अशोकनगर में गरीबों के 4 महीनों का 13 लाख 45 हज़ार का राशन समिति प्रबंधक निकुंज शर्मा खा गए,पत्नी साधना शर्मा है BJP प्रदेश कार्यसमिति की सदस्य, इनका BJP के सह संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा से क्या रिश्ता है? क्या लगेगी रासुका? pic.twitter.com/ml3jdGLSdw

    — KK Mishra (@KKMishraINC) December 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मिश्रा ने शिवराज से पूछा सवाल

शिवराज जी, कालाबाजारी करने वाले तो आपके घर में ही हैं, अशोकनगर में गरीबों के 4 महीनों का 13 लाख 45 हजार रुपए का राशन समिति प्रबंधक निकुंज शर्मा खा गए, जिनकी पत्नी साधना शर्मा BJP प्रदेश कार्यसमिति की सदस्य हैं, इनका BJP के सह संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा से क्या रिश्ता है? क्या लगेगी रासुका?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.