अशोकनगर/भोपाल। मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में एक किसान ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली है. परिजनों का आरोप है कि वह खाद न मिलने से परेशान था. किसान की आत्महत्या के मामले पर कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोला है. जानकारी के अनुसार अशोकनगर के ईसागढ़ थाने के पिपरोल गांव का मामला है. यहां के निवासी विवेक यादव ने बताया है कि उनके बड़े भाई धनपाल यादव (40) ने खाद न मिलने से परेशान होकर जहर खा लिया. बीते कई दिनों से वे खाद के लिए लाइन में लग रहे थे, मगर खाद न मिलने से परेशान हुए और जहर खा लिया.
-
ईसागढ़ ज़िला अशोकनगर मध्यप्रदेश में खाद नहीं मिलने पर किसान ने ज़हर खा कर आत्म हत्या की। मामू ने सारा खाद उन क्षेत्रों में भेज दिया जहां उप चुनाव हो रहे हैं। ३० को वोट डला और उन क्षेत्रों में खाद मिलना बंद। जिन्होंने खाद अपने गोदामों में जमा कर लिया कालाबाज़ारी करेंगे।#खाद_संकट pic.twitter.com/scI9ooEH2L
— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">ईसागढ़ ज़िला अशोकनगर मध्यप्रदेश में खाद नहीं मिलने पर किसान ने ज़हर खा कर आत्म हत्या की। मामू ने सारा खाद उन क्षेत्रों में भेज दिया जहां उप चुनाव हो रहे हैं। ३० को वोट डला और उन क्षेत्रों में खाद मिलना बंद। जिन्होंने खाद अपने गोदामों में जमा कर लिया कालाबाज़ारी करेंगे।#खाद_संकट pic.twitter.com/scI9ooEH2L
— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 29, 2021ईसागढ़ ज़िला अशोकनगर मध्यप्रदेश में खाद नहीं मिलने पर किसान ने ज़हर खा कर आत्म हत्या की। मामू ने सारा खाद उन क्षेत्रों में भेज दिया जहां उप चुनाव हो रहे हैं। ३० को वोट डला और उन क्षेत्रों में खाद मिलना बंद। जिन्होंने खाद अपने गोदामों में जमा कर लिया कालाबाज़ारी करेंगे।#खाद_संकट pic.twitter.com/scI9ooEH2L
— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 29, 2021
खाद नहीं मिलने से परेशान महिला ने उठाया खतरनाक कदम
परेशान किसान ने किया कीटनाशक का सेवनधनपाल बुधवार की रात को घर पर अकेले थे, उसी दौरान उन्होंने कीटनाशक का सेवन कर लिया. धनपाल की 12 बीघा जमीन है और उसी से उनका भरण पोषण होता रहा है. पिछले दिनों हुई बारिश के बाद वे वोबाई करना चाहते थे, खाद के अभाव ने उसे परेशान कर रखा था. किसान की आत्महत्या को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने तंज कसा और ट्वीट कर सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, ईसागढ़ जिला अशोकनगर मध्यप्रदेश में खाद नहीं मिलने पर किसान ने जहर खा कर आत्महत्या की. मामू ने सारा खाद उन क्षेत्रों में भेज दिया जहां उप चुनाव हो रहे हैं. 30 को वोट डला और उन क्षेत्रों में खाद मिलना बंद. जिन्होंने खाद अपने गोदामों में जमा कर लिया कालाबाजारी करेंगे.
इनपुट - आईएएनएस