अशोकनगर। समर्थन मूल्य में रबी की फसल बेचने के लिए पंजीयन शुरू हो गए हैं. लेकिन खसरा का लिंक आधार कार्ड से नहीं होने पर किसानों को परेशान होना पड़ रहा है. बता दें कि शासन की योजना के अनुसार रबी की फसलों का उचित दाम मिल सके, इसके लिए समर्थन मूल्य ने शासन द्वारा खरीदी की जाती है. जिसको लेकर अशोकनगर जिले में 55 केंद्रों पर किसानों की फसल का पंजीयन किया जा रहा है.
सॉफ्टवेयर में ये हुआ बदलाव
पंजीयन कराते समय किसानों को पंजीयन केंद्र से पटवारी के पास खसरा को आधार कार्ड से लिंक कराने के लिए वापस लौटना पड़ रहा है. इस बार शासन द्वारा तैयार किए गए सॉफ्टवेयर में खसरा का बगैर आधार से लिंक किए हुए डॉक्युमेंट सबमिट नहीं किए जा सकते. जब तक खसरा का आधार से लिंक नहीं होगा तब तक किसान अपना पंजीयन नहीं करा सकेंगे.
जिसको लेकर किसानों को बार-बार पटवारियों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं.इसी समस्या के कारण अभी तक प्रत्येक सेंटर पर 5 से 10 किसानों के पंजीयन ही हो सके है.