अशोकनगर। शाढ़ौरा नगर पंचायत में संविदा कर्मचारी ने नगर परिषद सीएमओ पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं. युवक नें सीएमओ की प्रताड़ना से तंग आकर बरखेड़ी में शासकीय के आवास की छत से छलांग लगाकर आत्महत्या की कोशिश की, फिलहाल कर्मचारी का इला चल रहा है, जहां उसकी हालत स्थिर बवनी हुई है.
फायर ब्रिगेड का ड्राइवर था कर्मचारी
संतोष कुशवाह नगरपालिका शाढ़ौरा की फायर बिग्रेड का ड्राइवर है. युवक ने बताया की उसे फायर ब्रिगेड चलानें से हटाकर सीएमओ ने अपनी गाड़ी का ड्राइवर बना लिया था. साथ ही घर के काम भी कराते हैं.
संतोष के अनुसार किसी बात को लेकर अधिकारी ने नोटिस दिया था, जिसका उसनें जबाव नहीं दिया तो सीएमओ नौकरी से निकालने की धमकी देने लगा.
सभी आरोप झूठें
पूरे मामलें में सीएमओ राकेश मिश्रा का कहना है की संतोष द्वारा लगाए गए सभी आरोप झूठें है. वहीं अधिकारी ने उसे 15 दिन पहले काम में लापरवाहीं बरतनें को लेकर नोटिस दिया था. साथ ही कई बार चेतावनी भी दी थी और सेवा समाप्ति का कोई नोटिस नहीं दिया. उन्होंने कहा कि संतोष को सिर्फ कारण बताओ नोटिस दिया गया था, लेकिन वो केवल षड्यंत्र कर दबाव बनाने के लिए इस तरह के कदम उठा रहा है.