अशोकनगर। देहात थाना क्षेत्र में आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला करने का मामला सामने आया है. घटना सुबह करीब 9 बजे की है जब कचनार थाने की पुलिस टीम 2 दिन पहले दर्ज किए गए एक मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पहुंची, इस दौरान टीम पर आरोपी ने पहले कुत्ते से हमला कराया और फिर खुद लाठी लेकर पुलिस वालों पर टूट पड़ा. घटना में चौकी प्रभारी और एक आरक्षक घायल हुआ है. जबकि आरोपी मौके से फरार हो गया है. आरोपी के परिजनों ने पुलिस पर घर में जबरन घुसकर सामान की तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है.
मामला शहर के देहात थाने के पास का है. जहां कचनार पुलिस एक प्रकरण में थाना देहात के पास रहने वाले महुआखेड़ा के रहने वाले रविंद्र सिंह यादव को गिरफ्तार करने पहुंची थी. पुलिस ने दो टीम बनाकर रविंद्र के घर पर दबिश दी और सामने से देहात पुलिस ने भी घेराबंदी कर दी. पुलिस के मुताबिक पकड़े जाने के बाद रविंद्र छूटकर भाग गया और पुलिस टीम पर अपने पालतू कुत्ते से हमला करा दिया. कुत्ते ने आरक्षक दीवान सिंह की उंगली में काट लिया और उसकी वर्दी भी फाड़ दी. इस घटना में कचनार थाने के आरक्षक दीवान सिंह और राजपुर चौकी प्रभारी सुरेश शर्मा घायल हो गए. पुलिस ने आरक्षक की रिपोर्ट पर रविंद्र के खिलाफ पुलिस टीम पर हमला करने और शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कर लिया है.
दो दिन पहले ही दर्ज हुआ प्रकरण
पुलिस के मुताबिक राजपुर चौकी में राजपुर रहने वाले नासिर खान ने 17 जुलाई को शिकायत दर्ज कराई थी कि रविंद्र यादव ने वेल्डिंग कराकर मजदूरी का पैसा नहीं दिया और सामान भी छीन कर रख लिया था. इसके साथ ही पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है. इस पर पुलिस ने मामले की जांच के बाद 6 अगस्त को नासिर खान की शिकायत पर रविंद्र यादव के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया था.
इसी मामले में पुलिस की टीमें उसे गिरफ्तार करने के लिए शहर आई थीं. पुलिस के मुताबिक रविंद्र पर 18 मामले दर्ज हैं. इस मामले में आरोपी की पत्नी रजनी यादव ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि रविंद्र घर पर नहीं था और पुलिस जबरन घर में गेट तोड़कर घुसी और घर में रखी एलसीडी और दो बाइकों को लाठियों से चकनाचूर कर दिया. जब पुलिस कर्मियों पर कुत्ता भौकने लगा तो पुलिस ने लाठियों से पीट-पीटकर कुत्ते का पैर भी तोड़ दिया.
इस मामले में जब पुलिस अधीक्षक रघुवंश भदौरिया से बात की गई तो उनका कहना था कि पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए जब उसके घर पहुंची तो आरोपी ने कुत्ते से पुलिस पर हमला कराया. जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं और आरोपी मौके से फरार हो गया. उन्होंने कहा कि आरोपी को जल्द ही हिरासत में लिया जाएगा.