अशोकनगर। पश्चिम बंगाल में चिकित्सकों पर हुए हमले के विरोध में देश भर में डॉक्टरों ने हड़ताल की. जिसका असर अशोकनगर में नजर आ रहा है. जिला अस्पताल और प्राइवेट नर्सिंग होम के डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर एक रैली निकाली. जिसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर मंजू शर्मा को प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा और सुरक्षा की मांग की.
क्या है मामला
⦁ कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर परभ चटर्जी पर हुए हमले के बाद देश भर में डॉक्टरों ने प्रदर्शन किया.
⦁ अशोकनगर में भी इसका असर देखने को मिला है.
⦁ सभी शासकीय और अशासकीय डॉक्टर जिला अस्पताल में एकत्रित हुए.
⦁ डॉक्टरों ने अपने हाथों में काली पट्टी लगाकर मौन रैली निकाली.
⦁ कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
⦁ अस्पताल में भी उन्होंने काली पट्टी लगाकर ही विरोध जताया.
⦁ डॉक्टरों ने बताया कि हमारे ऊपर लगातार हमले हो रहे हैं.
⦁ इस पूरे मामले में डॉक्टरों द्वारा सुरक्षा की मांग की गई.