अशोकनगर। जिला अस्पताल को सीटी स्कैन मशीन की सौगात मिल गई है, जो लगभग एक महीने में जिला अस्पताल पहुंच जाएगी. इस मशीन का श्रेय लेने के लिए जननायकों में होड़ मची हुई है. इस मशीन का टेंडर भी हो चुका है, जो जयपुर की एक निजी कंपनी को 7 वर्ष के लिए दिया गया है. टेंडर के दौरान जिला अस्पताल में सीटी स्कैन रेडियोलॉजिस्ट के साथ अन्य कर्मचारी भी ठेकेदार के होंगे. इसमें सीटी स्कैन कराने वाले लोगों को मात्र 725 रु की राशि जमा करनी होगी. यह जानकारी प्रेस वार्ता के दौरान राज्य मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव ने दी है.
88 प्रतिशत लोगों का नि:शुल्क होगा इलाज
राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव ने बताया कि 88 प्रतिशत लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें लगभग 12% लोग ऐसे हैं जिनके आयुष्मान कार्ड नहीं बनेंगे, क्योंकि वह इस श्रेणी में नहीं आते, उन्हें स्कैन के लिए 725 राशि जमा करानी होगी. बाकी जिले के 88% लोगों के लिए यह सुविधा निशुल्क रहेगी. राज्यमंत्री यादव ने लगातार अपने क्षेत्र में राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर लगे आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि लोग कहते हैं कि सिंधिया सड़कों पर उतरने की बात कह रहे थे. लेकिन मैं यह कहना चाहता हूं कि वो इंसान अपने घर बैठकर जिले में लोगों को हो रही असुविधा का तुरंत निराकरण कर रहा है. जबकि प्रदेश में अन्य कोई भी राजनेता उनके मुकाबले काम नहीं कर पा रहा.हालांकि, यादव ने माना कि वे घर बैठकर ही समाज के हित के कार्य कर रहे हैं. चाहे ऑक्सीजन सिलेंडर की बात हो या रेमडेसिविर इंजेक्शन की, वे सूचना के तुरंत बाद ही इन सब सुविधाओं को अशोकनगर पहुंचाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं.
श्रेय लेने की जन नेताओं में लगी होड़
बता दें कि जैसे ही शासन द्वारा सिटी स्कैन मशीन अशोकनगर को मिलने की सूचना जन नायकों को लगी तो, वे श्रेय लेने के लिए आगे आने लगे सबसे पहले गुना संसदीय क्षेत्र सांसद डॉक्टर के पी यादव ने पोस्ट डाल कर वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त किया है. जिन्होंने सांसद के कहने पर सीटी स्कैन मशीन स्वीकृत कराई है. वहीं, राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव और अशोक नगर विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने सीटी स्कैन मशीन का श्रेय राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को दिया है.
मध्य प्रदेश में 16.9% पर पहुंचा पॉजिटिविटी रेट, रंग ला रही मेहनत
सीटी स्कैन मशीन पर क्या बोले सीएमएचओ
अशोकनगर जिला अस्पताल के लिए सीटी स्कैन मशीन पूर्व में ही स्वीकृत हो चुकी है. जिस बात को लेकर अशोकनगर सीएमएचओ डॉ. हिमांशु शर्मा पहले ही बता चुके हैं. उन्होंने बताया था कि अशोकनगर के लिए सीटी स्कैन मशीन स्वीकृत हो चुकी है. जल्द ही जिला अस्पताल में लगने वाली है, लेकिन शासन द्वारा जैसे ही सीटी स्कैन मशीन अशोकनगर का आदेश आया तो जनप्रतिनिधियों में श्रेय लेने की होड़ मच गई.