ETV Bharat / state

त्योहारों में छूट और बीजेपी के कार्यक्रमों पर लगाया जाए प्रतिबंध, कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन - अशोकनगर न्यूज

धार्मिक त्योहार में प्रशासन द्वारा छूट देने और बीजेपी के कार्यक्रमों पर रोक लगाने के लिए राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी सहित धर्म समाज के लोगों ने राज्यपाल के नाम पर डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

Congress submitted memorandum
कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 1:43 AM IST

अशोकनगर। धार्मिक आयोजन में छूट देने और बीजेपी द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों पर रोक लगाने के लिए कांग्रेस के साथ सर्व धर्म समाज के लोगों ने राज्यपाल के नाम पर डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि गणेश उत्सव, पर्यूषण पर्व और मोहर्रम जैसे धार्मिक त्योहारों को मनाने पर प्रशासन द्वारा प्रतिबंध लगाए गए हैं. इससे सभी धर्म के लोगों की आस्था पर गहरा प्रभाव पड़ा है. वहीं दूसरी ओर बीजेपी नेताओं द्वारा जुलूस, सदस्यता अभियान और अन्य आयोजन किए जा रहे हैं, जिसमें हजारों की भीड़ एकत्रित हो रही है. इस दौरान ना तो मौजूद लोगों द्वारा मास्क पहना जा रहा है और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है. ऐसा लगता है कि प्रशासन केवल बीजेपी के पक्ष में कार्य कर रहा है. सभी धार्मिक मान्यता रखने वाले लोगों के लिए सारे नियम और कायदे लागू हो रहे हैं.

ज्ञापन में यह भी बताया गया है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं को कोरोना महामारी से कोई डर नहीं है, लेकिन धर्म समाज के लोगों को संक्रमण होने का खतरा है. भेदभाव तरीके से रूल थोपे जा रहे है, जो सरासर गलत है. प्रदेश की बीजेपी सरकार दोहरे मापदंड के आधार पर लोगों की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है. वहीं प्रशासन से मांग की गई है कि गणेश उत्सव, पर्यूषण पर्व मोहर्रम त्योहारों को मनाने की छूट प्रदान की जाए.

अशोकनगर। धार्मिक आयोजन में छूट देने और बीजेपी द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों पर रोक लगाने के लिए कांग्रेस के साथ सर्व धर्म समाज के लोगों ने राज्यपाल के नाम पर डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि गणेश उत्सव, पर्यूषण पर्व और मोहर्रम जैसे धार्मिक त्योहारों को मनाने पर प्रशासन द्वारा प्रतिबंध लगाए गए हैं. इससे सभी धर्म के लोगों की आस्था पर गहरा प्रभाव पड़ा है. वहीं दूसरी ओर बीजेपी नेताओं द्वारा जुलूस, सदस्यता अभियान और अन्य आयोजन किए जा रहे हैं, जिसमें हजारों की भीड़ एकत्रित हो रही है. इस दौरान ना तो मौजूद लोगों द्वारा मास्क पहना जा रहा है और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है. ऐसा लगता है कि प्रशासन केवल बीजेपी के पक्ष में कार्य कर रहा है. सभी धार्मिक मान्यता रखने वाले लोगों के लिए सारे नियम और कायदे लागू हो रहे हैं.

ज्ञापन में यह भी बताया गया है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं को कोरोना महामारी से कोई डर नहीं है, लेकिन धर्म समाज के लोगों को संक्रमण होने का खतरा है. भेदभाव तरीके से रूल थोपे जा रहे है, जो सरासर गलत है. प्रदेश की बीजेपी सरकार दोहरे मापदंड के आधार पर लोगों की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है. वहीं प्रशासन से मांग की गई है कि गणेश उत्सव, पर्यूषण पर्व मोहर्रम त्योहारों को मनाने की छूट प्रदान की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.