अशोकनगर। शासकीय कार्यक्रम में न बुलाने और बैनर में फोटो न लगने से कांग्रेस के चंदेरी विधायक गोपाल सिंह चौहान भड़क गए. कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर विधायक ने जनपद सीईओ को हैसियत और औकात में रहने की हिदायत दी. साथ ही कहा भाजपा नहीं आपको मप्र सरकार तनख्वाह देती है. बैनर में मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया का फोटो देखकर विधायक ने पूछा संजू सिसोदिया कौन है, जिले का प्रभारी मंत्री है क्या. विधायक का गुस्से भरा अंदाज देखकर अधिकारी हैरान रह गए और हां में हां मिलाते हुए नजर आए. ये पूरा माले का एक वीडियो भी वायरल हुआ है.
विधायक गोपाल सिंह चौहान को ईसागढ़ में आयोजित किए गए वनाधिकार कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया था. न तो कार्यक्रम के बेनर में उनकी फोटो थी. इसी बात को लेकर वो भड़क गए थे. मौके पर जाकर उन्होंने ईशागढ़ जनपद सीईओ राजकुमार शर्मा को हैसियत ओर औकात में रहने की हिदायत दी और कहा कि 'सरकारी कर्मचारी हो, बीजेपी के नौकर नहीं. अपनी हद और औकात में रहो.'
अधिकारियों का फटकार लगाते हुए विधायक ने सवाल किया कि 'मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया का फोटो बैनर में किस हैसियत से लगाया गया है. उन्होंने पूछा कि भोपाल से आये सरकारी बैनर को बदल कर नया बैनर कैसे लगा दिया गया. यही नहीं सरकारी मंच पर भाजपा नेताओं के बैठने पर भी विधायक ने सवाल उठाए हैं. विधायक की फटकार के बाद अधिकारियों ने अपनी गलती मानी है.
विधायक गोपाल चौहान ने कहा कि भाजपा शासन में हिटलर शाही का एक और उदाहरण सामने आया है. चुने हुए जनप्रतिनिधियों की अवहेलना एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को मंच पर आसीन कराना सरासर गलत है. उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के लिए कलेक्टर को मामले से अवगत कराने की बात कही है.