अशोकनगर। मुंगावली में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बात की और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. साथ ही सतना में कांग्रेस नेता पर लगे दुष्कर्म के आरोप भी कड़ी प्रतिक्रिया दी. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गलत काम करने वाला कोई भी हो, बख्शा नहीं जाएगा. बीजेपी सरकार किसी भी भू-माफिया, अपराधी और राशन माफिया किसी को बर्दाश्त नहीं करेगी.
बता दें सतना में कांग्रेस नेता मोहम्मद अली अंसारी जिसे लोग सिकंदर खान के नाम से जानते हैं. सिकंदर खान पर आरोप है कि उसने सोशल मीडिया पर समीर सिंह बनकर नाबालिग लड़की के साथ संपर्क किया और अपने प्रेम जाल में फंसाकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ करीब 3 साल तक यौन शोषण करता रहा.
जानकारी के मुताबिक आरोपी पीड़िता को देह व्यापार में उतारना चाहता था. पीड़िता का सब्र का बांध टूटा और उसने पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसके खिलाफ धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपी का जिला अस्पताल में मेडिकल टेस्ट कराया गया और कोरोना जांच भी हुई. इसके बाद न्यायाल में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया.