अशोकनगर। सरकारी स्कूलों में कक्षा 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं 12 फरवरी से शुरू होने वाली हैं. जिसके चलते परीक्षा के प्रश्न पत्रों को भोपाल मंडल ने शासकीय हाई स्कूल क्रमांक एक के समन्वय केंद्र पर पहुंचाया. जहां परीक्षा प्रभारी समन्वयक अनिल खंतवाल ने इन प्रश्न पत्रों को हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल के संचालकों को सौंपा है.
अपने स्कूल से संबंधित प्रश्न पत्रों को संचालक संबंधित थाने में सुरक्षित रखेंगे. ताकि परीक्षाओं को लेकर गोपनीयता रखी जा सके और पेपर लीक जैसी घटनाएं न हों. इस दौरान परीक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी लेने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी आदित्य नारायण मिश्रा ने केंद्रों का निरीक्षण भी किया.