अशोकनगर। पूरे प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग में हाई अलर्ट घोषित किया है. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जसराम त्रिवेदिया ने रविवार को जिले के सभी BMO के साथ बैठक की. जिसमें कोरोना वायरस को लेकर सुझाव और आवश्यक निर्देश दिए हैं.
बैठक में कोरोना वायरस के लक्षण और बचाव के तरीके स्वास्थ्य कर्मियों को बताए गए. इसी के साथ-साथ CHMO ने सभी सीएससी और पीएससी सेंटरों पर आवश्यक संसाधन रखने के निर्देश दिए.
अशोकनगर से 60 किलोमीटर दूर चंदेरी में टूरिज्म के चलते यहां कई देशों से सैलानी आते हैं. जिसको लेकर स्वास्थ विभाग इस मुद्दे पर भी चर्चा की. वहां आने जाने वाले सैलानियों के चेकअप को लेकर योजना तैयार की जा रही है. ताकि किसी भी तरह का खतरा जिले के नागरिकों को ना हो.
वायरस से बचाव
साबुन से अच्छी तरह हाथ धोएं. मॉल, शोरूम और अस्पतालों की रेलिंग और दरवाजे के हैंडल को न छुएं. फ्लू पीड़ित से हाथ ना मिले. बुखार, जुखाम और खांसी वाले व्यक्ति से दूरी बनाकर रखें. जानवरों को छूने के बाद साबुन से हाथ जरूर धोएं.
संक्रमण से फैलता है कोरोना वायरस
कोरोना वायरस एक से दूसरे व्यक्ति में संक्रमण से फैलता है.सांप, चमगादड़ से भी ये वायरस मिलता है. दक्षिण चीन में समुद्र के आसपास रहने वाले लोगों को सबसे पहले वायरस ने चपेट में लिया. जिसमें वुहान शहर प्रमुख है.
ये भी पढ़ें: चीन से एयरलिफ्ट किए गए खरगोन के दो छात्र, दिल्ली में किया जाएगा मेडिकल टेस्ट
कोरोना वायरस के लक्षण
इसके लक्षण निमोनिया के मरीज की तरह हैं. जुखाम, बुखार ,खांसी सांस लेने में तकलीफ और गले में दर्द होता है. स्थिति बिगड़ने पर निमोनिया, रेस्पिरेट्री सेंट्रम और किडनी फेल होने से मौत हो सकती है. इस वायरस की रोकथाम के लिए अभी कोई वेक्सीन भी उपलब्ध नहीं है. ऐसे में बचाव ही रास्ता है.