अशोकनगर। साढौरा तहसील में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर शिवराज सिंह भदौरिया ने भाजपा विधयाक जजपाल सिंह जज्जी द्वारा राजनीतिक दबाव बनाने के आरोप लगाते हुए अपना इस्तीफा दे दिया है. स्वास्थ्य केंद्र बीएमओ शिवराज सिंह भदोरिया ने अशोकनगर भाजपा विधायक जजपाल सिंह जज्जी पर उनके कार्य में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया है. जबकि इस मामले में विधायक का कहना है कस्बे में झोलाछाप डॉक्टरों की दुकानों को स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा सील किया गया था. लेकिन स्थानीय लोगों की मांग पर उन दुकानों को खुलवाने के लिए मेडिकल ऑफिसर को सिर्फ फोन लगाया गया था. दवाब जैसी कोई भी बात का जिक्र नहीं किया गया.
झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई
20 मई को सीएमएचओ डॉ. हिमांशु शर्मा के नेतृत्व में स्वास्थ्य अमले द्वारा साडोरा कस्बे में अवैध रूप से चल रहे झोलाछाप डॉक्टरों की दुकान को सील कर दिया गया था. जिसके बाद बीएमओ का कहना है कि उन दुकानों की चाबी वापस करने के लिए मेरे ऊपर राजनीतिक दबाव बनाया जा रहा था. जिसके कारण मेरे द्वारा इस्तीफा दिया गया है.
बीएमओ ने दी मामले में सफाई
सीएमएचओ डॉ. हिमांशु शर्मा ने इस मामले में बताया कि इस मामले को बीएमओ द्वारा बढ़ा चढ़ाकर बताया जा रहा है. दबाव बनाने जैसा कोई साक्ष्य नहीं मिला. बीएमओ ने इस्तीफा दिया था लेकिन उसे अस्वीकार कर दिया गया है. इस तरह से इस्तीफा नहीं दिया जाता. वहीं विधायक पर लगाए गए आरोप सत्यता से परे हैं.