ETV Bharat / state

कांग्रेस के खिलाफ बीजेपी का 'झूठ बोले कौआ काटे अभियान', गांव-गांव में होगा प्रचार - congress in ashoknagar

बीजेपी युवा मोर्चा प्रदेश भर में कांग्रेस के खिलाफ झूठ बोले कौवा काटे अभियान चला रही है. अशोकनगर में भी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने इस अभियान की शुरुआत कर दी है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि तत्कालीन कमलनाथ सरकार ने प्रदेश के युवाओं को जिस तरह से ठगा है, उसकी जानकारी सभी विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचाई जाएगी.

ashoknagar news
अशोकनगर न्यूज
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 11:36 AM IST

अशोकनगर। बीजेपी युवा मोर्चा प्रदेश भर में कांग्रेस के खिलाफ झूठ बोले कौवा काटे अभियान चला रही है. अशोकनगर में भी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने इस अभियान की शुरुआत कर दी है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि तत्कालीन कमलनाथ सरकार ने प्रदेश के युवाओं को जिस तरह से ठगा है, उसकी जानकारी सभी विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचाई जाएगी.

झूठ बोले कौआ काटे अभियान

बीजेपी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रविंद्र लोधी ने कहा कि पिछली सरकार ने युवाओं को चार हजार रूपए बेरोजगारी भत्ता देने के नाम पर छलावा किया था. युवाओं को भेड़-बकरी चराने की ट्रेनिंग के नाम पर उनका मजाक उड़ाया था. जिसका भारतीय जनता युवा मोर्चा पुरजोर विरोध करता है. सभी कार्यकर्ता आने वाले उपचुनाव में विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचकर कांग्रेस को आईना दिखाने का काम करेंगे.

जहां भी कमलनाथ और दिग्विजय सिंह प्रचार करने जाएंगे, वहीं युवा मोर्चा के कार्यकर्ता हाथों में तख्ती लेकर उनसे सवाल करेंगे कि युवाओं के साथ ये छलावा क्यों किया गया. अशोकनगर विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होना है. इसलिए मोर्चा ने 'झूठ बोले कौवा काटे अभियान' का शंखनाद कर दिया है. लोधी ने बताया कि आगामी उपचुनाव में ये अभियान गांव-गांव तक चलाया जाएगा.

अशोकनगर। बीजेपी युवा मोर्चा प्रदेश भर में कांग्रेस के खिलाफ झूठ बोले कौवा काटे अभियान चला रही है. अशोकनगर में भी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने इस अभियान की शुरुआत कर दी है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि तत्कालीन कमलनाथ सरकार ने प्रदेश के युवाओं को जिस तरह से ठगा है, उसकी जानकारी सभी विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचाई जाएगी.

झूठ बोले कौआ काटे अभियान

बीजेपी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रविंद्र लोधी ने कहा कि पिछली सरकार ने युवाओं को चार हजार रूपए बेरोजगारी भत्ता देने के नाम पर छलावा किया था. युवाओं को भेड़-बकरी चराने की ट्रेनिंग के नाम पर उनका मजाक उड़ाया था. जिसका भारतीय जनता युवा मोर्चा पुरजोर विरोध करता है. सभी कार्यकर्ता आने वाले उपचुनाव में विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचकर कांग्रेस को आईना दिखाने का काम करेंगे.

जहां भी कमलनाथ और दिग्विजय सिंह प्रचार करने जाएंगे, वहीं युवा मोर्चा के कार्यकर्ता हाथों में तख्ती लेकर उनसे सवाल करेंगे कि युवाओं के साथ ये छलावा क्यों किया गया. अशोकनगर विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होना है. इसलिए मोर्चा ने 'झूठ बोले कौवा काटे अभियान' का शंखनाद कर दिया है. लोधी ने बताया कि आगामी उपचुनाव में ये अभियान गांव-गांव तक चलाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.