अशोकनगर। विधानसभा में भाजपा कार्यालय के शुभारंभ मौके पर भाजपा सांसद के पी यादव एवं भाजपा प्रत्याशी जजपाल सिंह जज्जी ने एक दूसरे के गले लगकर एकजुटता का संदेश दिया. शहर के लोगों को ये दृश्य पहली बार देखने को मिला, जो सुर्खियों में बना हुआ है.
लोकसभा चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ डॉक्टर के पी यादव ने चुनाव लड़ा था. जिसके बाद के पी यादव लोकसभा में विजयी हुए थे. जिसके बाद के पी यादव सुर्खियों में आ गए, लेकिन हाल ही में 6 माह पहले कांग्रेस से इस्तीफा देकर ज्योतिरादित्य सिंधिया भी भाजपा में शामिल हो गए. जिसके बाद से ही के पी यादव पार्टी से लेकर काफी खफा चल रहे थे. ज्योतिरादित्य सिंधिया के पार्टी में आने के बाद सिंधिया के दौरे पर भी सांसद के पी यादव ने मंच साझा नहीं किया और ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी कहे जाने वाले जजपाल सिंह जज्जी के साथ भी संभवतः सांसद के पी यादव नहीं दिखाई दिए.
3 नवंबर को आने वाले उपचुनाव की तैयारियों के लिए स्टेशन रोड पर भाजपा कार्यालय का शुभारंभ हुआ. इस मौके पर कार्यालय का फीता काटने के लिए सांसद के पी यादव पहुंचे. जहां भाजपा प्रत्याशी एवं सांसद ने एक दूसरे को माला पहनाकर अभिवादन किया. इतना ही नहीं दोनों ने ही एक दूसरे को गले लगाकर जनता और विपक्ष को एकजुट होने का संदेश दिया. उनका कहना है कि हम एक हैं और एकजुट होकर ही चुनाव लड़ेंगे, ताकि हमारी पार्टी विजय प्राप्त कर सकें. हालांकि इन दोनों के गले लगने वाला दृश्य सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसे लोगों द्वारा खूब सराहा जा रहा है.