अशोकनगर। भारतीय जनता युवा मोर्चा की जिला अध्यक्ष रचना नायक और बीजेपी किसान मोर्चा की जिला मंत्री नैना शर्मा के बीच हुए विवाद के बाद पार्टी ने कार्रवाई की है. बीजेपी ने एक्शन लेते हुए नैना शर्मा को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है.
बुधवार को कांग्रेस सरकार के विरोध में बीजेपी ने कलेक्ट्रेट गेट के बाहर प्रदर्शन किया था. प्रदर्शन के समापन पर महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष रचना नायक और किसान मोर्चा की जिला मंत्री नैना शर्मा आपस में भिड़ गई. जिसके बाद सड़क पर लगभग 30 मिनट तक नैना शर्मा ने हंगामा किया. साथ ही अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. जिसके बाद पार्टी ने तत्काल प्रभाव से नैना शर्मा को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया.
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष उमेश रघुवंशी ने बताया कि नैना शर्मा और रचना के बीच हुए विवाद के बाद पार्टी ने कार्रवाई की है. जिसको लेकर पार्टी ने उन्हें 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. उमेश रघुवंशी का कहना है कि आगामी समय में उन्हें अपनी भाषा पर संयम रखने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही उन्हें एक नोटिस भी जारी किया गया है.