भोपाल/अशोकनगर। मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर 3 नवबंर को वोटिंग होनी हैं. ऐसे में कांग्रेस-बीजेपी के नेता एक दूसरे पर हमला करने का कोई भी मौका नहीं गंवाना चाहते हैं. लेकिन जनसभा को संबोधित करते हुए नेताओं की कई बार जुबान फिसल जाती है, जिसके बाद नेता बाद में अपनी ओर से सफाई पेश करते हैं कि उनके कहने का मतलब यह नहीं था. कुछ ऐसा ही मामला मुंगावली विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह यादव से जुड़ा है, घटना से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बीजेपी प्रत्याशी वीडियो में वे सिख समुदाय के लोगों से झगड़ा कर रहे हैं और उन्हें धमकी दे रहे हैं.
सिख समाज के साथ-साथ लोकतंत्र को अपमानित किया- कांग्रेस
इस मामले पर मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि बृजेंद्र सिंह यादव ने सिख समाज के लोगों का अपमान किया है. जबकि सिख समाज के लोग जनता की भलाई के लिए कल्याण के काम करते हैं. ऐसे समाज से जुड़े लोगों के बारे में विवादित बयान देना सरासर जनता का अपमान है. लोकतंत्र को अपमानित किया है. इसके साथ ही बीजेपी प्रत्याशी ने अपनी पार्टी के संस्कारों का मुजाहिरा भी कर दिया है. भूपेंद्र गुप्ता ने आगे कहा कि बीजेपी का हर नेता धम्म के उस शिखर पर बैठा हुआ है. जहां उसे लगता है कि उस नेता में दुनिया को कुचलने की ताकत उसमें आ गई है.
बीजेपी प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह ने दी धमकी
मुंगावली विधानसभा की ग्राम हाजूखेड़ी में सिख समुदाय के एक कार्यक्रम में बीजेपी प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह पहुंचे थे. जहां किसी बात को लेकर सिख समुदाय के कुछ लोगों का, बीजेपी प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह यादव के बीच मुंहवाद हो गया, जिसके बाद बृजेंद्र सिंह यादव ने चुनाव के बाद उन्हें देख लेने की धमकी दे डाली. बीजेपी प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह यादव ने कहा कि ''मैं भी अमरोद का रहने वाला हूं और चुनाव के बाद तुम्हें देख लूंगा'' इस पर जवाब देते हुए सिख समुदाय के लोगों ने भी अभी देखने की बात कह डाली. घटना के बाद एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भाजपा प्रत्याशी और सिख लोगों के बीच विवाद होता दिख रहा है.
नोट-: ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टी नहीं करता है.