अशोकनगर। जिले के साडोरा थाना क्षेत्र में चोरी हुए ट्रैक्टर के मामले में अशोकनगर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. चोरी की इस मामले में पुलिस ने जिस अंतरराज्यीय चोर गिरोह को गिरफ्तार किया है, उन्होंने गुना, शिवपुरी और राजगढ़ से भी ट्रैक्टर चोरी करने की बात कबूल की है.
बता दें अशोकनगर पुलिस के द्वारा पकड़े गए चोरों की पुलिस रिमांड के बाद अन्य कई बड़ी चोरियां खुलने की संभावना भी है. एसपी रघुवंश भदौरिया ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 14 जून को थाने में देवेंद्र रघुवंशी ने पहुंचकर ट्रैक्टर चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इस मामले में एसपी द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया.
जिसमें सुरेश नागर के नेतृत्व में टीम ने कई जगह दबिश दी, जिसमें पुलिस द्वारा कई जगह छापामार कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल हुई. आरोपियों से पुलिस के द्वारा पूछताछ करने पर बताया गया कि उन्होंने म्याना की उकावट, कोलारस की पूरनखेड़ी, सुठालिया राजगढ़ जिले के रामनगर क्षेत्रों में भी ट्रैक्टर चोरी करना कबूला है.