ETV Bharat / state

Ashok Nagar News: नपा सफाई कर्मचारियों की हड़ताल, तो विमान विहार के पहले सड़कों पर उतरी भाजपा-कांग्रेस, झाडू लगाकर की साफ सफाई - नपा सफाईकर्मी प्रदेशव्यापी हड़ताल पर

अशोकनगर में सफाईकर्मी अपनी मांगों को लेकर प्रदेशव्यापी हड़ताल पर हैं. ऐसे में शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप्प हो गई है. सोमवार को भी ढोल ग्यारस पर विमान शहर में निकाला जाना था, जिसके बाद खुद बीजेपी और कांग्रेस नेताओं ने सड़कों पर झाडू़ लगाई. क्या है पूरा मामला, आइए जानते हैं.

Ashok Nagar News
अशोकनगर में नपा सफाई कर्मचारियों की हड़ताल
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 26, 2023, 2:50 PM IST

Updated : Sep 26, 2023, 3:19 PM IST

अशोकनगर। रविवार से नगरपालिका के 300 सफाई कर्मी हड़ताल पर हैं. इसके कारण नगर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है. ऐसे में सोमवार को डोल ग्यारस के मौके पर विमान की में भगवान बैठकर चल बिहार किया. इससे पहले शहर में पसरी गंदगी को देखते हुए भाजपा और कांग्रेस नेता सड़कों पर झाड़ू लेकर उतरे. इसके बाद उन्होंने झाड़ू लगाते हुए शहर के प्रमुख मार्गों पर साफ सफाई की ताकि स्वच्छ स्थान से जलविहार के दौरान शोभा यात्रा निकाल सके.


ठेका पद्धति को बंद करने की मांग: बता दें कि ठेका पद्धति बंद कर स्थाई नियुक्ति को लेकर सफाईकर्मी हड़ताल पर हैं. इसके कारण शहर में हर जगह कचरा के ढेर लगे हुए हैं. नगर पालिका में सफाई कर्मी टेंट लगाकर हड़ताल पर बैठे हैं. हालांकि, प्रशासनिक तौर पर लगातार कर्मचारियों से संपर्क किया जा रहा है, लेकिन अभी भी सफाई कर्मचारियों की हड़ताल जारी है. हालांकि इस सफाई व्यवस्था को लेकर कांग्रेस पार्टी ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब नपाध्यक्ष और सीएमओ को पहले से ही हड़ताल की जानकारी थी, तो उन्हें कोई ना कोई वैकल्पिक व्यवस्था करना था. लेकिन भाजपा केवल दिखावे की राजनीति करती है. माना जाता है की आगामी समय में चुनाव के तारीख की घोषणा होने वाली है जिसको ध्यान में रखते हुए भाजपा और कांग्रेस के नेता किसी भी तरह का मौका गवाना नहीं चाहते. यही प्रमुख कारण है जिसके चलते भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर हाथों में झाड़ू लेकर साफ सफाई की.

ये भी पढ़ें...


प्रदेश स्तर पर होना मांगे पूरी: इस पूरे मामले में नपाध्यक्ष नीरज मनोरिया का कहना है- "सफाई कर्मियों की प्रदेशव्यापी हड़ताल है. जिनकी सारी मांगे प्रदेश स्तर पर ही पूरी होना है. हालांकि उन्हें समझाइस दी गई है, लेकिन इसके बाद भी भी नहीं माने. लेकिन आज भगवान जल विहार करेंगे इसको देखते हुए नगर पालिका के पार्षदों सहित हम लोग सड़कों पर उतरकर साफ सफाई कर रहे हैं. जो लोग सोशल मीडिया पर सड़कों पर गंदगी के कमेंट कर रहे हैं. उनसे मेरा कहना है की कर्मचारी हड़ताल पर हैं और जिस तरह हम लोगों ने सड़कों पर उतरकर साफ सफाई की है. यह आप लोगों को भी समझना चाहिए कि आप लोग भी अगर अपने घर के बाहर साफ सफाई करेंगे, तो हम सभी अपने शहर को स्वच्छ बनाने में सफल होंगे.
सफाई कर्मियों की हड़ताल को लेकर एसडीम ने बताया- हमने प्रदेश में अन्य जिलों में पता किया है लेकिन हर जगह सफाई कर्मचारियों ने ज्ञापन दिया है. केवल अशोकनगर में ही इस तरह की हड़ताल की जा रही है, जो कि गलत है. नगर पालिका सीएमओ द्वारा भी वन टू वन कर्मचारियों से चर्चा की गई है. लेकिन वे मानने को तैयार नहीं है. सीएमओ से बात करने के लिए कहा गया है अगर स्थिति नहीं सुधरता तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, जिला अस्पताल में जो सफाई कर्मचारी उपस्थित हैं, उन लोगों को विमान स्थल पर साफ सफाई के लिए बुलाया जा रहा है.

अशोकनगर। रविवार से नगरपालिका के 300 सफाई कर्मी हड़ताल पर हैं. इसके कारण नगर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है. ऐसे में सोमवार को डोल ग्यारस के मौके पर विमान की में भगवान बैठकर चल बिहार किया. इससे पहले शहर में पसरी गंदगी को देखते हुए भाजपा और कांग्रेस नेता सड़कों पर झाड़ू लेकर उतरे. इसके बाद उन्होंने झाड़ू लगाते हुए शहर के प्रमुख मार्गों पर साफ सफाई की ताकि स्वच्छ स्थान से जलविहार के दौरान शोभा यात्रा निकाल सके.


ठेका पद्धति को बंद करने की मांग: बता दें कि ठेका पद्धति बंद कर स्थाई नियुक्ति को लेकर सफाईकर्मी हड़ताल पर हैं. इसके कारण शहर में हर जगह कचरा के ढेर लगे हुए हैं. नगर पालिका में सफाई कर्मी टेंट लगाकर हड़ताल पर बैठे हैं. हालांकि, प्रशासनिक तौर पर लगातार कर्मचारियों से संपर्क किया जा रहा है, लेकिन अभी भी सफाई कर्मचारियों की हड़ताल जारी है. हालांकि इस सफाई व्यवस्था को लेकर कांग्रेस पार्टी ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब नपाध्यक्ष और सीएमओ को पहले से ही हड़ताल की जानकारी थी, तो उन्हें कोई ना कोई वैकल्पिक व्यवस्था करना था. लेकिन भाजपा केवल दिखावे की राजनीति करती है. माना जाता है की आगामी समय में चुनाव के तारीख की घोषणा होने वाली है जिसको ध्यान में रखते हुए भाजपा और कांग्रेस के नेता किसी भी तरह का मौका गवाना नहीं चाहते. यही प्रमुख कारण है जिसके चलते भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर हाथों में झाड़ू लेकर साफ सफाई की.

ये भी पढ़ें...


प्रदेश स्तर पर होना मांगे पूरी: इस पूरे मामले में नपाध्यक्ष नीरज मनोरिया का कहना है- "सफाई कर्मियों की प्रदेशव्यापी हड़ताल है. जिनकी सारी मांगे प्रदेश स्तर पर ही पूरी होना है. हालांकि उन्हें समझाइस दी गई है, लेकिन इसके बाद भी भी नहीं माने. लेकिन आज भगवान जल विहार करेंगे इसको देखते हुए नगर पालिका के पार्षदों सहित हम लोग सड़कों पर उतरकर साफ सफाई कर रहे हैं. जो लोग सोशल मीडिया पर सड़कों पर गंदगी के कमेंट कर रहे हैं. उनसे मेरा कहना है की कर्मचारी हड़ताल पर हैं और जिस तरह हम लोगों ने सड़कों पर उतरकर साफ सफाई की है. यह आप लोगों को भी समझना चाहिए कि आप लोग भी अगर अपने घर के बाहर साफ सफाई करेंगे, तो हम सभी अपने शहर को स्वच्छ बनाने में सफल होंगे.
सफाई कर्मियों की हड़ताल को लेकर एसडीम ने बताया- हमने प्रदेश में अन्य जिलों में पता किया है लेकिन हर जगह सफाई कर्मचारियों ने ज्ञापन दिया है. केवल अशोकनगर में ही इस तरह की हड़ताल की जा रही है, जो कि गलत है. नगर पालिका सीएमओ द्वारा भी वन टू वन कर्मचारियों से चर्चा की गई है. लेकिन वे मानने को तैयार नहीं है. सीएमओ से बात करने के लिए कहा गया है अगर स्थिति नहीं सुधरता तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, जिला अस्पताल में जो सफाई कर्मचारी उपस्थित हैं, उन लोगों को विमान स्थल पर साफ सफाई के लिए बुलाया जा रहा है.

Last Updated : Sep 26, 2023, 3:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.