ETV Bharat / state

Ashoknagar News: नाला साफ करने की मांग को लेकर नगर पालिका में छोड़े चूहे और धरने पर बैठ गए

वार्ड के लोग अशोकनगर पालिका पहुंचे. नगर की सड़कें और नाले की साफ सफाई की समस्याए नपाअध्यक्ष को बताईं. इसके अलावा चूहे की समस्या से लोग परेशान हैं. नपाअध्यक्ष ने वार्ड के लोगों को भरोसा दिया.

ward people left rats in ashoknagar municipality
अशोकनगर के वार्ड के लोगों ने नगर पालिका में छोड़े चूहे
author img

By

Published : Jul 11, 2023, 7:55 PM IST

अशोकनगर। नगर पालिका के बाहर साफ-सफाई एवं चूहों से हो रही समस्या को लेकर वार्ड के लोगों ने धरना देते हुए नपा प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लोग पिंजरे में बंद कर चूहों को नगरपालिका ले गए और विरोधस्वरूप वहीं पर चूहों को छोड़ भी दिया. इस दौरान लोगों के साथ वार्ड के पार्षद भी मौजूद रहे. लोगों का कहना था कि नगर पालिका के अधिकारी उनकी समस्या नहीं सुनते.

साफ-सफाई की समस्या: दरअसल, नगर की समस्याओं को लेकर कई लोग नगर पालिका पहुंचे थे. जिसमें सड़कें एवं साफ सफाई की समस्याएं थी. इसके अलावा वार्ड क्रमांक 18 के कुछ लोग पिंजरे में बंद चूहों को लेकर नगर पालिका पहुंचे. जहां वार्ड के पार्षद रितेश जैन के साथ एकत्रित लोगों ने नगरपालिका के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके बाद पिंजरे में बंद चूहों को भी नगर पालिका परिसर में छोड़ा गया.

चूहों से लोग परेशान: वार्डवासियों का कहना है "हमारे वार्ड की नालियों में सही तरीके से साफ सफाई नहीं होती है. जिसके कारण चूहों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है." वहीं वार्ड के पार्षद रितेश जैन का कहना है "साफ-सफाई एवं चूहों की समस्या को लेकर कई बार नगर पालिका सीएमओ को अवगत करा चुके हैं, लेकिन इसका कोई भी असर देखने को नहीं मिला है. जिसके बाद वार्ड सहित अन्य लोगों की समस्याओं के चलते नगर पालिका में धरना देने की नौबत आई है."

ये खबरें भी पढ़ें...

आश्वासन पर माने लोग : नपाध्यक्ष का कहना है कि "पार्षद अनर्गल मामलों को लेकर आते हैं. जिनका कोई भी औचित्य समाधान नहीं है. रही बात चूहे पकड़ने की, तो क्या चूहे पकड़ने के लिए नगरपालिका काम करेगी. इस तरीके के मामले लाना ठीक बात नहीं है. बाकी अन्य जो समस्याएं थीं उनका निराकरण एवं आश्वासन दे दिया गया है."

अशोकनगर। नगर पालिका के बाहर साफ-सफाई एवं चूहों से हो रही समस्या को लेकर वार्ड के लोगों ने धरना देते हुए नपा प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लोग पिंजरे में बंद कर चूहों को नगरपालिका ले गए और विरोधस्वरूप वहीं पर चूहों को छोड़ भी दिया. इस दौरान लोगों के साथ वार्ड के पार्षद भी मौजूद रहे. लोगों का कहना था कि नगर पालिका के अधिकारी उनकी समस्या नहीं सुनते.

साफ-सफाई की समस्या: दरअसल, नगर की समस्याओं को लेकर कई लोग नगर पालिका पहुंचे थे. जिसमें सड़कें एवं साफ सफाई की समस्याएं थी. इसके अलावा वार्ड क्रमांक 18 के कुछ लोग पिंजरे में बंद चूहों को लेकर नगर पालिका पहुंचे. जहां वार्ड के पार्षद रितेश जैन के साथ एकत्रित लोगों ने नगरपालिका के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके बाद पिंजरे में बंद चूहों को भी नगर पालिका परिसर में छोड़ा गया.

चूहों से लोग परेशान: वार्डवासियों का कहना है "हमारे वार्ड की नालियों में सही तरीके से साफ सफाई नहीं होती है. जिसके कारण चूहों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है." वहीं वार्ड के पार्षद रितेश जैन का कहना है "साफ-सफाई एवं चूहों की समस्या को लेकर कई बार नगर पालिका सीएमओ को अवगत करा चुके हैं, लेकिन इसका कोई भी असर देखने को नहीं मिला है. जिसके बाद वार्ड सहित अन्य लोगों की समस्याओं के चलते नगर पालिका में धरना देने की नौबत आई है."

ये खबरें भी पढ़ें...

आश्वासन पर माने लोग : नपाध्यक्ष का कहना है कि "पार्षद अनर्गल मामलों को लेकर आते हैं. जिनका कोई भी औचित्य समाधान नहीं है. रही बात चूहे पकड़ने की, तो क्या चूहे पकड़ने के लिए नगरपालिका काम करेगी. इस तरीके के मामले लाना ठीक बात नहीं है. बाकी अन्य जो समस्याएं थीं उनका निराकरण एवं आश्वासन दे दिया गया है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.