अशोकनगर। जिले में मोबाइल लाइब्रेरी की शुरुआत की गई है. प्रशासन एवं सामाजिक संगठन की मदद से चलती-फिरती बस लाइब्रेरी तैयार की गई है. एक बस को पुस्तकालय की तरह तैयार कर उसमें किताबों को सजाया गया. इस लाइब्रेरी में 600 से ज्यादा किताबें रखी गई है. गुरुवार को राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव, विधायक जजपाल सिंह जज्जी, कलेक्टर आर. उमा महेश्वरी के साथ ही कई अधिकारियों की मौजूदगी में अपने आप में इस अनूंठे पुस्तकालय को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.
चलती-फिरती लाइब्रेरी का शुभारंभ: बस लाइब्रेरी प्रदेश का पहला प्रयोग है. जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को कोर्स से हटकर दुनियाभर की जानकारी मिल सकेगी. मूविंग लाइब्रेरी ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में लगभग 2 से 3 घंटे रुकेगी. इस पुस्तकालय को इस ढंग से तैयार किया गया है. जिसमें बच्चे बैठकर किताबों को पढ़ सकेंगे. इन स्कूलों के बच्चे बस के अंदर बैठकर हिंदी और अंग्रेजी की किताबों का अध्ययन कर सकेंगे. इसके अलावा लाइब्रेरी में बच्चों के मनोरंजन का भी ध्यान रखा गया है.
डेढ़ सौ चार्जर के बैकअप से दौड़ेगीं इस शहर की इलेक्ट्रिक बसें, प्रदूषण से मिलेगी मुक्ति
जीपीएस से कनेक्ट रहेगी बस: इस बस लाइब्रेरी में कई तरह के खेल के माध्यम से भी बच्चों को रोमांचित किया जाएगा. बस में लगभग 600 से अधिक किताबें रखी गईं हैं. वहीं इस बस को जीपीएस से कनेक्ट किया गया है. जिससे बस की लोकेशन का पता भी आसानी से लगाया जा सकता है. आज के समय में बच्चों का अधिकतम समय मोबाइल में व्यस्त रहता है. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए इस मोबाइल लाइब्रेरी का शुभारंभ किया गया है. इसके माध्यम से बच्चों में किताबों के प्रति रुझान बढ़ेगा. जिससे बच्चे अधिक से अधिक किताब पढ़ कर या अन्य मनोरंजन के माध्यम से पढ़ाई भी कर सकेंगे.
बच्चों को किताबों की तरफ करेगी अट्रैक्ट: अशोकनगर कलेक्टर आर. उमा महेश्वरी ने कहा कि, जिला प्रशासन ने विकास यात्रा 2023 के उपलक्ष्य में किताब गाड़ी की शुरुआत की है. यह मोबाइल लाइब्रेरी है, जो हर स्कूल में जाएगी. बच्चों को किताब का महत्व बताने और रुझान बढ़ाने के लिए ये लाइब्रेरी चालू की गई है.