अशोकनगर। आगामी विधानसभा चुनाव आने वाले हैं. ऐसे में आमजन को रिझाने के लिए भाजपा और कांग्रेस तमाम वादे और घोषणाएं कर रही हैं. इसी तरह की घोषणा मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने चंदेरी में आम सभा को संबोधित करते हुए की. उन्होंने देशभर में विख्यात मां जागेश्वरी मंदिर को जागेश्वरी लोक बनाने की स्वीकृति दे दी है.
चंदेरी में विशाल रोड शो: चंदेरी विधानसभा में भाजपा ने अपनी पहली ही सूची में चंदेरी से भाजपा प्रत्याशी के रूप में जगन्नाथ सिंह रघुवंशी का नाम घोषित कर दिया था. इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया चंदेरी पहुंचे. जहां उन्होंने चंदेरी की सड़कों पर विशाल रोड शो किया. इसके बाद वह सीधे आम सभा स्थल पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस और कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा. Shivraj road show in Chanderi.
-
सनातन आस्था की केंद्र मां जागेश्वरी मंदिर का लोक के रूप में विस्तार किया जाएगा: सीएम श्री @ChouhanShivraj#मुख्यमंत्री_लाड़ली_बहना_योजना #JansamparkMP pic.twitter.com/0cW4JpjY1V
— Jansampark MP (@JansamparkMP) October 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">सनातन आस्था की केंद्र मां जागेश्वरी मंदिर का लोक के रूप में विस्तार किया जाएगा: सीएम श्री @ChouhanShivraj#मुख्यमंत्री_लाड़ली_बहना_योजना #JansamparkMP pic.twitter.com/0cW4JpjY1V
— Jansampark MP (@JansamparkMP) October 1, 2023सनातन आस्था की केंद्र मां जागेश्वरी मंदिर का लोक के रूप में विस्तार किया जाएगा: सीएम श्री @ChouhanShivraj#मुख्यमंत्री_लाड़ली_बहना_योजना #JansamparkMP pic.twitter.com/0cW4JpjY1V
— Jansampark MP (@JansamparkMP) October 1, 2023
शिवराज ने कमलनाथ को रोने वाला मुख्यमंत्री बताया, कहा कि ''उनसे जब भी विकास कार्य की बात की जाती थी, वह केवल रोते ही रहते हैं, और कहते हैं कि पैसा ही नहीं है. जब भी विधायक अशोकनगर, चंदेरी और मुंगावली में विकास की बात करते थे तो भी पैसा ना होने का हवाला देते थे. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी कमलनाथ से जनता के काम करने की बात कही, लेकिन उनसे भी उन्होंने पैसे ना होने का हवाला दिया.''
जागेश्वरी लोक का होगा विस्तार: आमसभा को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने अन्य सभाएं होने के चलते कम समय होने का हवाला देते हुए कहा कि आचार संहिता लगने वाली है. घोषणाओं की लिस्ट काफी लंबी है. लेकिन सबसे पहले में चंदेरी में आस्था का केंद्र मां जागेश्वरी मंदिर के लिए जागेश्वरी लोक के रूप में विस्तार करने की बात कही.
सूखे के संकट से घबराएं नहीं किसान भाई: सीएम में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ''किसान भाइयों, अगर सूखे का संकट हो तो घबराना मत, मैं संकट के पार निकालकर ले जाऊंगा, चिंता मत करना. यहां कुछ जगह ऐसी परिस्थिति बनी है हम उससे निपटेंगे. हर परिवार में एक सदस्य को रोजगार दिया जाएगा ताकि भटकना ना पड़े. हम केवल कुर्सी पर बैठने के लिए नहीं आए, हम आपकी जिंदगी बदलने आए हैं.''