ETV Bharat / state

Superstition in Ashok Nagar: अंधविश्वास की हद! सांप के काटने से महिला की मौत, परिजन अस्पताल के बाहर तांत्रिक से कराते रहे जीवित करने का अनुष्ठान - अशोक नगर लेटेस्ट न्यूज

अशोक नगर के मामोन गांव में सांप के काटने से एक महिला की मौत हो गई. परिजन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आए थे. जहां डॉक्टरों ने उस मृत घोषित कर दिया. परंतु परिजन नहीं माने और एक तांत्रिक को ही बुलाकर जिला अस्पताल में ही झाड़-फूंक कराते रहे. परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम भी नहीं करने दिया. (Woman death after snakebite Ashok Nagar) (Tantrik Performs ritual to resurrect victim In Ashoknagar)

Woman death after snakebite Ashok Nagar
अशोक नगर में सांप के काटने से महिला की मौत
author img

By

Published : Oct 5, 2022, 7:15 AM IST

अशोक नगर। मध्य प्रदेश के अशोक नगर में अंधविश्वास का अजब आलम देखने को मिला. जिला अस्पताल के बाहर एक तांत्रिक ने सांप के काटने से मृत हुई महिला को फिर से जीवित करने का अनुष्ठान किया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. सोमवार शाम को हुई इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तांत्रिक ने दो घंटे तक जिला अस्पताल के गेट पर महिला को जीवित करने का अनुष्ठान किया.

खेत में का करते वक्त सांप ने काटा: अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. देवेश भार्गव ने कहा कि मामोन गांव निवासी वैजयंती वर्षीय बैजंती आदिवासी को खेत में काम करने के दौरान सांप ने काट लिया था. जिसके बाद परिजन इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल लेकर आए. हालांकि, इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने उसका झाड़-फूंक कराने के लिए जिला अस्पताल में ही तांत्रिक को बुला लिया और गेट के बाहर कुछ अनुष्ठान किया.

खेत पर काम करते समय महिला को सांप ने काटा, झाड़ फूंक के बाद परिजनों ने अस्पताल में कराया भर्ती

तांत्रिक ने भी की महिला की मौत की पुष्टि: झाड़-फूंक करने से भी महिला के शरीर में कोई हलचल नहीं हुई. जिसके बाद तांत्रिक ने भी महिला की मौत होने की पुष्टि कर दी. इधर डॉक्टरों ने पुलिस को सूचित किया. सूचना पर पहुंची पुलिस और डॉक्टरों ने परिजनों से शव का पोस्टमार्टम करवाने की बात कही. लेकिन वे नहीं माने और शव को घर ले गए.
(Woman death after snakebite Ashok Nagar) (Tantrik Performs ritual to resurrect victim In Ashoknagar)

अशोक नगर। मध्य प्रदेश के अशोक नगर में अंधविश्वास का अजब आलम देखने को मिला. जिला अस्पताल के बाहर एक तांत्रिक ने सांप के काटने से मृत हुई महिला को फिर से जीवित करने का अनुष्ठान किया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. सोमवार शाम को हुई इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तांत्रिक ने दो घंटे तक जिला अस्पताल के गेट पर महिला को जीवित करने का अनुष्ठान किया.

खेत में का करते वक्त सांप ने काटा: अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. देवेश भार्गव ने कहा कि मामोन गांव निवासी वैजयंती वर्षीय बैजंती आदिवासी को खेत में काम करने के दौरान सांप ने काट लिया था. जिसके बाद परिजन इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल लेकर आए. हालांकि, इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने उसका झाड़-फूंक कराने के लिए जिला अस्पताल में ही तांत्रिक को बुला लिया और गेट के बाहर कुछ अनुष्ठान किया.

खेत पर काम करते समय महिला को सांप ने काटा, झाड़ फूंक के बाद परिजनों ने अस्पताल में कराया भर्ती

तांत्रिक ने भी की महिला की मौत की पुष्टि: झाड़-फूंक करने से भी महिला के शरीर में कोई हलचल नहीं हुई. जिसके बाद तांत्रिक ने भी महिला की मौत होने की पुष्टि कर दी. इधर डॉक्टरों ने पुलिस को सूचित किया. सूचना पर पहुंची पुलिस और डॉक्टरों ने परिजनों से शव का पोस्टमार्टम करवाने की बात कही. लेकिन वे नहीं माने और शव को घर ले गए.
(Woman death after snakebite Ashok Nagar) (Tantrik Performs ritual to resurrect victim In Ashoknagar)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.