अशोकनगर। अशोनगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस में घमासान छिड़ गया है. घोषित प्रत्याशी बाबू राय के विरोध में 100 वाहनों से सैकड़ों अहिरवार समाज के लोग दावेदारों के साथ भोपाल रवाना हुए. ये सभी लोग पीसीसी चीफ एवं पूर्व मुख्यमंत्री से चर्चा कर अपनी बात रखेंगे. बात नहीं मानने पर उन्होंने सामूहिक इस्तीफा देने के बाद भी कही है. अहिरवार समाज को टिकट देने की मांग को लेकर एक दिन पहले समाज की बड़ी बैठक आयोजित की गई. इसके बाद गुरुवार सुबह कई वाहनों से अहिरवार समाज के लोग भोपाल के लिए रवाना हो गए. MP Congress Rebellion
सामूहिक इस्तीफे की चेतावनी : भोपाल पहुंचकर अहिरवार समाज के पदाधिकारी एवं दावेदार पीसीसी चीफ कमलनाथ एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से चर्चा कर प्रत्याशी पर पुनर्विचार करने की मांग रखेंगे. अहिरवार समाज के दावेदारों का कहना है कि यदि पार्टी हमारी बात पर विचार नहीं करती तो हम सभी लोग सामूहिक रूप से पार्टी से इस्तीफा देने के अलावा अन्य कदम भी उठाने को मजबूर होंगे. कांग्रेस पार्टी के दावेदार त्रिलोक अहिरवार ने बताया कि हमारा पूरा अहिरवार समाज अशोकनगर जिले की तीनों विधानसभा में लगभग एक लाख दस हजार वोट बैंक है. कांग्रेस पार्टी में सबको हमने पहले बताया है कि हमारे समाज का इतना वोट बैंक है और अशोकनगर विधानसभा आरक्षित सीट है. MP Congress Rebellion
ये खबरें भी पढ़ें... |
इस सीट पर अहिरवार समाज का हक : अहिरवार समाज का कहना है कि आरक्षित सीट पर हम लोगों का पूरा अधिकार है. हम अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिए भोपाल जा रहे हैं. अपने समाज के व्यक्ति को टिकट मांगना हमारी जिम्मेदारी भी है. जिस व्यक्ति को कांग्रेस पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है, उसके समाज के कुल 150 वोट हैं. लेकिन अहिरवार समाज के चार-चार दावेदार हैं, जो किसी भी रूप में किसी भी तरह से कम नहीं हैं. चाहे वह आर्थिक रूप से लो, पढ़ाई लिखाई में ले लो या सामाजिक व्यवहार में. आखिर हम लोगों का शोषण क्यों किया जा रहा है. MP Congress Rebellion