अशोकनगर। महिलाओं का मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग ने जागरूकता रैली निकाली. यह रैली तार वाले बालाजी के मंदिर से शुरू होकर कोलुआ रोड स्थित विवेकानंद स्कूल के पास समाप्त की गई.
जिन स्थानों पर महिलाओं का मत प्रतिशत कम है, ऐसे स्थानों से होकर महिला बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी, कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं द्वारा मतदान जागरूकता रैली निकाली गई. पूर्व में प्राप्त आंकड़ों के अनुसार जिन पोलिंग बूथ पर महिलाओं का मतदान प्रतिशत कम था, ऐसे स्थानों को चिन्हित कर रैली निकालकर महिलाओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया. रैली में शामिल कार्यकर्ताओं द्वारा हाथों में तख्तियां लेकर महिलाओं को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित भी किया गया.
परियोजना अधिकारी सुधारानी शर्मा ने बताया कि महिलाओं को जागरूक करने के लिए इस रैली का आयोजन किया गया है. इसके पूर्व में भी साइकिल रैली निकालकर महिलाओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया. उन्होंने बताया कि पीले चावल एवं घर-घर आमंत्रण देकर अधिक से अधिक महिलाओं को मतदान करने के लिए विभाग द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं.