अशोकनगर। जिले की महावीर कॉलोनी में स्थित गोदाम पर प्रशासन ने छापेमारी कार्रवाई की, जहां बीड़ी के पैकेट बड़ी संख्या में बरामद किए गए. नायब तहसीलदार आशीष जैन ने गोदाम संचालक राकेश गुप्ता पर कार्रवाई करते हुए गोदाम को सील कर दिया है.
दरअसल बाइक पर युवक अवैध रूप से बीड़ी के पैकेट की सप्लाई कर रहा था, जिसकी जानकारी मोहल्ले के लोगों ने प्रशासन को दी. मौके पर पहुंची प्रशासनिक टीम ने युवक को पकड़कर गोदाम पर जाने की बात कही. गोदाम पहुंचते ही टीम ने गोदाम मालिक से ताला खुलवाया जहां बड़ी संख्या में बीड़ी के पैकेट्स का जखीरा मिला. प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए गोदाम को सील कर दिया.
नायब तहसीलदार आशीष जैन ने बताया कि बीड़ी के पैकेट राकेश गुप्ता की गोदाम से बड़ी संख्या में मिले हैं. फिलहाल गोदाम को सील कर दिया गया है. 1 माह से अधिक समय से लॉकडाउन जारी है. शराब, धूम्रपान सहित गुटखा संबंधी अन्य सामग्रियों पर बैन लगाया गया है, लेकिन इसके बावजूद भी लगातार शहर में इस तरह की सप्लाई अवैध रूप से की जा रही है.