अशोकनगर। बीजेपी प्रत्याशी जजपाल सिंह जज्जी के पक्ष में युवा सम्मेलन को संबोधित करने के लिए भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे पहुंचे. जहां उन्होंने प्रेस वार्ता कर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना साधा है.
अभिलाष ने कहा कि दिग्विजय सिंह बीजेपी के स्टार प्रचारक हैं, वे जहां भी जाते हैं बीजेपी को लगभग 10000 वोट मिल जाते हैं. इसीलिए दिग्विजय सिंह उपचुनाव में नदारद दिखाई दे रहे हैं. ''चिट्ठी ना कोई संदेश जाने वह कौन सा देश जहां दिग्विजय सिंह चले गए' कहकर दिग्विजय सिंह पर अभिलाष ने कटाक्ष भी किया.
अभिलाष पांडे ने कहा कि कांग्रेस जिस तरह से चुनाव लड़ रही है. इस चुनाव के अंदर एक ही मुद्दा है, वह विकास बनाम विनाश का है. कांग्रेस ने प्रदेश के अंदर विनाश किया है. युवाओं से 4000 रुपए रोजगार के नाम पर झूठ बोला है, माताओं-बहनों और किसानों से झूठ बोला है. चुनाव के अंदर विकास जीतकर आएगा. अगर कोई विकास कराता है तो वह बीजेपी है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे की स्थिति में है. कांग्रेस अनर्गल बयानबाजी कर रही है. वहीं कांग्रेस के नेताओं को कालिया नाग बताते हुए अभिलाष पांडेय ने कहा कि कालिया नाग मथुरा वृंदावन के अंदर फुसकार कर लोगों को परेशान करता था. वहीं कुछ लोग मारे भी गए थे. इस तरह से कालिया नाग परेशान करने का काम करते थे. उसी तरह कांग्रेस घोषणाओं की फुसकार करती है.
पढ़ें:BJYM के प्रदेश अध्यक्ष का विवादित बयान, पूर्व सीएम कमलनाथ को बताया 'कालिया नाग'
बता दें ईटीवी भारत से बात करते हुए अभिलाष पांडे ने विवादित बयान दिया था.अभिलाष ने पूर्व सीएम कमलनाथ को 'कालिया नाग' कहा था.