ETV Bharat / state

अशोकनगर और रीवा में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत - रीवा में सड़क हादसा

रीवा और अशोकनगर में हुए सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत हो गई, दोनों ही दुर्घटनाओं में बाइक को टक्कर मारी गई है.

road accident
सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत
author img

By

Published : Oct 15, 2020, 11:54 AM IST

अशोकनगर/रीवा। अशोकनगर के त्रिदेव मंदिर के पास डंपर और बाइक में टक्कर हो गई. जिसमें बाइक चालक और दो अन्य लोगों की मौत हो गई. मौके से तीनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं रीवा में एक बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी, इस हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है.

कांग्रेस नेता

अशोकनगर में सड़क हादसा-

विदिशा रोड पर अशोकनगर की ओर से आ रहे डंपर ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी. जिसके बाद बाइक सवार तीनों ही लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जब घायलों के सड़क पर पड़े होने की सूचना कांग्रेस नेता मलकीत सिंह को मिली तो वो अपनी गाड़ी से मौके पर पहुंचे और तीनों घायलों को जिला अस्पताल ले गए. जहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक तीनों ही पेशे से हम्माल थे, जो भादोन की तरफ से अशोकनगर आ रहे थे. मृतक के नाम भगवान सिंह, पूरन एवं हल्के राम केवट बताए गए हैं.

रीवा सड़क हादसे में दो की मौत-

रीवा जिले में तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. इस घटना में दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल ने अस्पताल पहुंचकर दम तोड़ दिया. देर रात हुए इस सड़क हादसे के बाद कस्बे में बवाल मच गया. गुस्साए परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए सड़क में जाम लगा दिया. घटना की सूचना मिलने पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है. इस सड़क हादसे में मृत तीनों लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं. कुलदीप सिंह सहित उनके पिता विश्वनाथ सिंह व चचेरा भाई रोहित सिंह की मौत हुई है.

अशोकनगर/रीवा। अशोकनगर के त्रिदेव मंदिर के पास डंपर और बाइक में टक्कर हो गई. जिसमें बाइक चालक और दो अन्य लोगों की मौत हो गई. मौके से तीनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं रीवा में एक बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी, इस हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है.

कांग्रेस नेता

अशोकनगर में सड़क हादसा-

विदिशा रोड पर अशोकनगर की ओर से आ रहे डंपर ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी. जिसके बाद बाइक सवार तीनों ही लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जब घायलों के सड़क पर पड़े होने की सूचना कांग्रेस नेता मलकीत सिंह को मिली तो वो अपनी गाड़ी से मौके पर पहुंचे और तीनों घायलों को जिला अस्पताल ले गए. जहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक तीनों ही पेशे से हम्माल थे, जो भादोन की तरफ से अशोकनगर आ रहे थे. मृतक के नाम भगवान सिंह, पूरन एवं हल्के राम केवट बताए गए हैं.

रीवा सड़क हादसे में दो की मौत-

रीवा जिले में तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. इस घटना में दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल ने अस्पताल पहुंचकर दम तोड़ दिया. देर रात हुए इस सड़क हादसे के बाद कस्बे में बवाल मच गया. गुस्साए परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए सड़क में जाम लगा दिया. घटना की सूचना मिलने पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है. इस सड़क हादसे में मृत तीनों लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं. कुलदीप सिंह सहित उनके पिता विश्वनाथ सिंह व चचेरा भाई रोहित सिंह की मौत हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.