अशोकनगर। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की गति तेज होने के कारण शिवराज सरकार ने प्रत्येक जिले में ऑक्सीजन प्लांट खोलने की घोषणा की थी. ETV के रियलिटी चेक में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. ETV ने जब जिला स्तर पर जमीनी हकीकत समझी, तो पता चला कि अशोकनगर में तीन ऑक्सीजन प्लांट बनने हैं. जिनमें से अभी तक सिर्फ एक प्लांट जिला अस्पताल में तैयार किया जा रहा है. मुंगावली और चंदेरी में बाकी दो ऑक्सीजन प्लांट के लिए जगह तय कर ली गई है, लेकिन अभी वहां निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है. जबकि अशोकनगर में ऑक्सीजन प्लांट के लिए केवल स्ट्रक्चर तैयार हुआ है, लेकिन अभी मशीन नहीं लग सकी है.
एक ऑक्सीजन प्लांट बनाया गया
इसकी पुष्टि करने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हिमांशु शर्मा से पूछा गया तो, चौंकाने वाली बात सामने आई, जिसमें ऑक्सीजन प्लांट की लागत की जानकारी सीएमएचओ को भी नहीं है और प्लांट में कितने क्षमता का ऑक्सीजन तैयार होना है यह भी जानकारी उनके पास नहीं थी. उन्होंने बताया कि जिले में 3 ऑक्सीजन प्लांट बनना है, जिसमें केवल एक प्लांट अशोकनगर में तैयार हुआ है, लेकिन मशीन अभी भी नहीं लग सकी है. हालांकि, इस प्लांट को जून में शुरू होना था. सीएमएचओ ने बताया की इसके बजट और खर्चे की जानकारी इसलिए नहीं है. क्योंकि यह उच्च स्तर से तैयार किया गया है. इसमें ठेकेदार भी उन्हीं के द्वारा तय किए गए थे, लेकिन जब प्लांट बनकर तैयार हो जाएगा, तो हम बता पाएंगे कि यह कितनी क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट है.
Coronavirus: दूसरी लहर से भी नहीं ली सीख, अब तक अधूरा ऑक्सीजन प्लांट का कार्य
तीसरी लहर के लिए पहले से करें तैयारी
उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की किल्लत को लेकर देशभर में हाहाकार मचा हुआ था. तीसरी लहर आने से पहले स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त कर लिया जाए तो तीसरी लहर से डटकर मुकाबला किया जा सकता है.