अनूपपुर। जमुनिया ग्राम पंचायत क्षेत्र में ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी केंद्र के बाउंड्री वॉल के निर्माण को रोक दिया क्योंकि गुणवत्ताविहीन कार्य कराया जा रहा था, ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत कोतमा विधायक सुनील सराफ से की थी. ग्रामीणों का कहना है कि लगातार सरपंच-सचिव की मिलीभगत से गुणवत्ताविहीन कार्य कराए जा रहे हैं.
जमुनिया ग्राम पंचायत में 7 लाख रुपए की लागत से आंगनबाड़ी केंद्र की चारदीवारी का निर्माण कराया जा रहा था, जिसमें ठेकेदार सीमेंट कम होने पर रेत का अधिकतम उपयोग कर गुणवत्ता विहीन कार्य करा रहा था. जिसकी जानकारी लगते ही ग्रामीणों ने गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य का विरोध किया और काम बंद करने के लिए कहा.
ग्रामीणों ने मिलकर कोतमा विधायक सुनील सराफ से मुलाकात की और सचिव-सरपंच के मनमानी रवैये की जानकारी भी दी. ग्रामीणों ने विधायक से इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की.