अनूपपुर। केंद्रीय मंत्री और मंडला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते अपने अनूपपुर जिले के अल्प प्रवास पर आए. भाजपा के वरिष्ठ आदिवासी नेता और प्रदेश उपाध्यक्ष रामलाल रौतेल के निवास पर जाकर भेंट की और बाद में पार्टी के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं से अनौपचारिक मुलाकात की.
फग्गन सिंह कुलस्ते छत्तीसगढ़ के पेंड्रा में आयोजित एक कार्यक्रम में जा रहे थे, उससे पहले वह अपने अनूपपुर निवास पर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.पत्रकारों से चर्चा के दौरान फग्गन सिंह ने कहा कि पिछले साल अनूपपुर के पूर्व विधायक रामलाल रौतेल के माता-पिता का निधन हो गया था. उस समय व्यस्तता की वजह से नहीं आ पाए थे इसी वजह से आज सभी लोगों से मिलने आये थे.
कुलस्ते ने एक सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस का चरित्र ही निर्वाचित संस्थाओं और निर्वाचित जन प्रतिनिधियों के अधिकारों का हनन करने का है. यह बयान जिले के बिजुरी नगरपालिका में कांग्रेस विधायक सुनील सराफ और उनके समर्थकों ने आदिवासी प्रतिनिधि पुरुषोत्तम सिंह, अध्यक्ष नगरपालिका बिजुरी और भाजपा नेता अजय शुक्ला के साथ हुई मार-पीट पर था.