ETV Bharat / state

शराबबंदी को लेकर उमाभारती फिर सक्रिय, बोली- नई शराब नीति पर चर्चा के लिए CM सीएम शिवराज के आमंत्रण का इंतजार

मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने शराबबंदी को लेकर एक बार फिर (Umabharti active liquor ban in MP) सक्रियता दिखाई है. उनका कहना है कि वह नई शराब नीति को लेकर सीएम शिवराज के आमंत्रण का इंतजार (waiting for CM Shivraj invitation) कर रही हैं. उमाभारती ने वर्तमान शराब नीति की आलोचना करते हुए कहा कि इसकी खामियां ठीक नहीं की गईं. इसको लेकर उमाभारती ने पुराना वीडियो भी ट्वीट किया है.

Former Chief Minister Uma Bharti
MP में शराबबंदी को लेकर उमाभारती फिर सक्रिय
author img

By

Published : Dec 9, 2022, 1:53 PM IST

अनूपपुर। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने शराबबंदी को लेकर अपना पुराना ट्वीट व वीडियो शेयर कर इरादे साफ कर दिए हैं. उमा भारती ने वर्तमान शराब नीति उल्लंघन को लेकर प्रदेश के कुछ जिलों का उदाहरण दिया है. ट्वीट में लिखा गया है कि मैंने 8 नवम्बर को भोपाल छोड़ा. सलकनपुर, नागपुर, रामटेक, भेड़ाघाट होते हुए 13 नवम्बर को अमरकंटक पहुंची. 16 नवम्बर को मेरे सन्यास दीक्षा के तीसवें वर्ष पर अमरकंटक में कल्याण आश्रम द्वारा भण्डारा हुआ. फिर मैं कल्याण बाबा की कुटिया में ही रही.

शराब दुकानों का उदाहरण दिया : उमाभारती ने लिखा कि बाबा अभी ओड़िशा में हैं. अमरकंटक की सभी तपोस्थली, घने जंगल, नर्मदा जी के कुंड जी एवं संतों की कुटियाओं में खूब भ्रमण किया. आत्मचिंतन भी किया. नई शराब नीति हम सबसे परामर्श करके बनेगी, ऐसी सीएम शिवराज ने घोषणा की थी. लेकिन हम पुरानी शराब नीति की खामियों को दुरुस्त नही कर पाये हैं. भोपाल का हनुमान दुर्गा मंदिर एवं ओरछा की शराब की दुकानें इसका उदाहरण हैं.

  • 4) सभी नागरिक एवं भाजपा के कार्यकर्ताओं के घोर विरोध के बाद भी यह दुकाने क्यूँ हैं ?
    यह हमारी व्यवस्था, हमारी सरकार तथा हम सबको नीचा दिखा रही हैं, लज्जित कर रही हैं । @BJP4India @BJP4MP

    — Uma Bharti (@umasribharti) December 9, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शराब के राजस्व से सरकार चलाना, वैसा ही है जैसे मां अपने बच्चे का खून पीकर घर चला रही हो: Uma Bharti

नई शराब नीति को लेकर ये बोली : उमा भारती ने कहा कि सरकार की वर्तमान शराब नीति के अनुसार मिले ठेकों एवं अहातों के लाइसेंस को लेकर शराब माफ़िया कोर्ट से स्टे लाने लगे. लेकिन कुछ दुकानें एवं अहाते तो वर्तमान शराब नीति का भी उल्लंघन करते हुए सरकार की मजाक उड़ा रहे हैं. शहपुरा जिला डिंडोरी इसका एक उदाहरण है. नई शराब नीति घोषित होने से पहले मैं सीएम शिवराज से परामर्श की प्रतीक्षा कर रही हू.

अनूपपुर। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने शराबबंदी को लेकर अपना पुराना ट्वीट व वीडियो शेयर कर इरादे साफ कर दिए हैं. उमा भारती ने वर्तमान शराब नीति उल्लंघन को लेकर प्रदेश के कुछ जिलों का उदाहरण दिया है. ट्वीट में लिखा गया है कि मैंने 8 नवम्बर को भोपाल छोड़ा. सलकनपुर, नागपुर, रामटेक, भेड़ाघाट होते हुए 13 नवम्बर को अमरकंटक पहुंची. 16 नवम्बर को मेरे सन्यास दीक्षा के तीसवें वर्ष पर अमरकंटक में कल्याण आश्रम द्वारा भण्डारा हुआ. फिर मैं कल्याण बाबा की कुटिया में ही रही.

शराब दुकानों का उदाहरण दिया : उमाभारती ने लिखा कि बाबा अभी ओड़िशा में हैं. अमरकंटक की सभी तपोस्थली, घने जंगल, नर्मदा जी के कुंड जी एवं संतों की कुटियाओं में खूब भ्रमण किया. आत्मचिंतन भी किया. नई शराब नीति हम सबसे परामर्श करके बनेगी, ऐसी सीएम शिवराज ने घोषणा की थी. लेकिन हम पुरानी शराब नीति की खामियों को दुरुस्त नही कर पाये हैं. भोपाल का हनुमान दुर्गा मंदिर एवं ओरछा की शराब की दुकानें इसका उदाहरण हैं.

  • 4) सभी नागरिक एवं भाजपा के कार्यकर्ताओं के घोर विरोध के बाद भी यह दुकाने क्यूँ हैं ?
    यह हमारी व्यवस्था, हमारी सरकार तथा हम सबको नीचा दिखा रही हैं, लज्जित कर रही हैं । @BJP4India @BJP4MP

    — Uma Bharti (@umasribharti) December 9, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शराब के राजस्व से सरकार चलाना, वैसा ही है जैसे मां अपने बच्चे का खून पीकर घर चला रही हो: Uma Bharti

नई शराब नीति को लेकर ये बोली : उमा भारती ने कहा कि सरकार की वर्तमान शराब नीति के अनुसार मिले ठेकों एवं अहातों के लाइसेंस को लेकर शराब माफ़िया कोर्ट से स्टे लाने लगे. लेकिन कुछ दुकानें एवं अहाते तो वर्तमान शराब नीति का भी उल्लंघन करते हुए सरकार की मजाक उड़ा रहे हैं. शहपुरा जिला डिंडोरी इसका एक उदाहरण है. नई शराब नीति घोषित होने से पहले मैं सीएम शिवराज से परामर्श की प्रतीक्षा कर रही हू.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.