अनूपपुर। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने शराबबंदी को लेकर अपना पुराना ट्वीट व वीडियो शेयर कर इरादे साफ कर दिए हैं. उमा भारती ने वर्तमान शराब नीति उल्लंघन को लेकर प्रदेश के कुछ जिलों का उदाहरण दिया है. ट्वीट में लिखा गया है कि मैंने 8 नवम्बर को भोपाल छोड़ा. सलकनपुर, नागपुर, रामटेक, भेड़ाघाट होते हुए 13 नवम्बर को अमरकंटक पहुंची. 16 नवम्बर को मेरे सन्यास दीक्षा के तीसवें वर्ष पर अमरकंटक में कल्याण आश्रम द्वारा भण्डारा हुआ. फिर मैं कल्याण बाबा की कुटिया में ही रही.
शराब दुकानों का उदाहरण दिया : उमाभारती ने लिखा कि बाबा अभी ओड़िशा में हैं. अमरकंटक की सभी तपोस्थली, घने जंगल, नर्मदा जी के कुंड जी एवं संतों की कुटियाओं में खूब भ्रमण किया. आत्मचिंतन भी किया. नई शराब नीति हम सबसे परामर्श करके बनेगी, ऐसी सीएम शिवराज ने घोषणा की थी. लेकिन हम पुरानी शराब नीति की खामियों को दुरुस्त नही कर पाये हैं. भोपाल का हनुमान दुर्गा मंदिर एवं ओरछा की शराब की दुकानें इसका उदाहरण हैं.
-
4) सभी नागरिक एवं भाजपा के कार्यकर्ताओं के घोर विरोध के बाद भी यह दुकाने क्यूँ हैं ?
— Uma Bharti (@umasribharti) December 9, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
यह हमारी व्यवस्था, हमारी सरकार तथा हम सबको नीचा दिखा रही हैं, लज्जित कर रही हैं । @BJP4India @BJP4MP
">4) सभी नागरिक एवं भाजपा के कार्यकर्ताओं के घोर विरोध के बाद भी यह दुकाने क्यूँ हैं ?
— Uma Bharti (@umasribharti) December 9, 2022
यह हमारी व्यवस्था, हमारी सरकार तथा हम सबको नीचा दिखा रही हैं, लज्जित कर रही हैं । @BJP4India @BJP4MP4) सभी नागरिक एवं भाजपा के कार्यकर्ताओं के घोर विरोध के बाद भी यह दुकाने क्यूँ हैं ?
— Uma Bharti (@umasribharti) December 9, 2022
यह हमारी व्यवस्था, हमारी सरकार तथा हम सबको नीचा दिखा रही हैं, लज्जित कर रही हैं । @BJP4India @BJP4MP
शराब के राजस्व से सरकार चलाना, वैसा ही है जैसे मां अपने बच्चे का खून पीकर घर चला रही हो: Uma Bharti
-
5) वीडिओ संलग्न हैं pic.twitter.com/CtUbPzCbhn
— Uma Bharti (@umasribharti) December 9, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">5) वीडिओ संलग्न हैं pic.twitter.com/CtUbPzCbhn
— Uma Bharti (@umasribharti) December 9, 20225) वीडिओ संलग्न हैं pic.twitter.com/CtUbPzCbhn
— Uma Bharti (@umasribharti) December 9, 2022
नई शराब नीति को लेकर ये बोली : उमा भारती ने कहा कि सरकार की वर्तमान शराब नीति के अनुसार मिले ठेकों एवं अहातों के लाइसेंस को लेकर शराब माफ़िया कोर्ट से स्टे लाने लगे. लेकिन कुछ दुकानें एवं अहाते तो वर्तमान शराब नीति का भी उल्लंघन करते हुए सरकार की मजाक उड़ा रहे हैं. शहपुरा जिला डिंडोरी इसका एक उदाहरण है. नई शराब नीति घोषित होने से पहले मैं सीएम शिवराज से परामर्श की प्रतीक्षा कर रही हू.