ETV Bharat / state

अज्ञातवास में उमा भारती, मोबाइल से क्यूं  हैं परेशान, जानें ट्विटर पर क्या-क्या लिखा - अमरकंटक में उमा भारती अज्ञातवास पर

मध्यप्रदेश में शराबबंदी को लेकर मुखर रहीं पूर्व सीएम उमा भारती इन दिनों अमरकंटक में अज्ञातवास पर हैं (uma bharti in amarkantak). जहां उमा भारती काफी परेशान नजर आ रहीं हैं. ये परेशान शराबबंदी पर शिवराज सरकार के रवैये को लेकर नहीं बल्कि उनकी अपनी ही कुछ वजह हैं. जिसको लेकर उन्होंने 2-3 ट्वीट भी कर डाले.

umo bharti on mobile
मोबाइल से परेशान उमा
author img

By

Published : Nov 29, 2022, 4:44 PM IST

Updated : Nov 29, 2022, 5:11 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बीजेपी की फायर ब्रांड उमा भारती इन दिनों अज्ञातवास में हैं. शराबबंदी अभियान पर शिवराज सरकार के रूखे रवैये से नाराज उमा भारती अमरकंटक में अज्ञातवास काट रहीं हैं (uma bharti in amarkantak). हालांकि अज्ञातवास में भी वे परेशान नजर आ रहीं हैं, जिसका जिक्र वे बार-बार अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करके दे रहीं है. वैसे बता दें उनकी परेशान की वजह कोई शख्स, या नियम कायदे नहीं बल्कि एक इलेक्ट्रानिक उपकरण है.

  • 2. मोबाइल से फोटो एवं वीडियो लेने वालों से मैं बहुत परेशान हूं क्योंकि खाना, बोलना, मिलना, चलना, कुछ भी करना मुश्किल हो जाता है।

    3. मेरी सिक्योरिटी वाले या तो धक्के खाते हैं या मारते हैं और एक अप्रसन्नता का माहौल बनता है।

    — Uma Bharti (@umasribharti) November 28, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मोबाइल से परेशान पूर्व सीएम: जी हां पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती मोबाइल फोन से परेशान हो गई हैं (uma bharti on mobile). जिसको लेकर उन्होंने कई सारे ट्वीट भी किए हैं. उमा भारती ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि मोबाइल से फोटो एवं वीडियो लेने वालों से मैं बहुत परेशान हूं क्योंकि खाना, बोलना, मिलना, चलना, कुछ भी करना मुश्किल हो जाता है. मेरी सिक्योरिटी वाले या तो धक्के खाते हैं या मारते हैं और एक अप्रसन्नता का माहौल बनता है.

  • 4. अमरकंटक के नर्मदा कुंड पर बैठना और शांति से जप करना तो बड़ा ही मुश्किल है।

    5. मैं आप सबसे बहुत स्नेह रखती हूं, मेरी शुभकामनाएं सबके साथ हैं लेकिन हम और आप इस आदत पर थोड़ा कंट्रोल कर लें नहीं तो किसी न किसी का मोबाइल मेरे हाथ से छिन जाएगा, ऐसा आज हो भी गया।

    — Uma Bharti (@umasribharti) November 28, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ट्वीट कर बताई परेशानी: वहीं दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि अमरकंटक के नर्मदा कुंड पर बैठना और शांति से जप करना तो बड़ा ही मुश्किल है (uma bharti troubled by mobile). मैं आप सबसे बहुत स्नेह रखती हूं, मेरी शुभकामनाएं सबके साथ हैं, लेकिन हम और आप इस आदत पर थोड़ा कंट्रोल कर लें, नहीं तो किसी न किसी का मोबाइल मेरे हाथ से छिन जाएगा, ऐसा आज हो भी गया. लिहाजा मोबाइल से परेशान उमा भारती ने तीसरा ट्वीट भी कर डाला.

  • 6. सब सुख से रहो, शांति से रहो एवं नई टेक्नोलॉजी का उपयोग ज्ञानवर्धन के लिए ज्यादा करो।

    — Uma Bharti (@umasribharti) November 28, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

Uma Bharti: ट्रेलर दिखा फिर क्यों चुप्पी साध गई हैं उमा भारती, शराबबंदी पर साध्वी का यू-टर्न

शराबबंदी को लेकर दुकानों में की थी तोड़फोड़: बता दें कि मध्यप्रदेश में शराबबंदी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती लगातार सरकार के खिलाफ मुखर हैं (uma bharti liquor ban movemen). यही कारण है कि वह कई बार चेतावनी भी दे चुकी हैं कि मध्य प्रदेश में शराबबंदी होकर रहेगी. पिछले दिनों शराबबंदी को लेकर चला रहीं अभियान के तहत उमा भारती राजधानी के अयोध्या बाइपास स्थित शराब दुकान पर भी पहुंचीं थीं. जहां उन्होंने दुकान के सामने लगे पर्दे हटवाए थे. इतना ही नहीं वे कुछ देर तक कुर्सी डालकर बैठी भी रहीं. शराबबंदी के खिलाफ हुए प्रदर्शन के दौरान उन्होंने प्रशासन को भी जमकर घेरा था. उन्होंने कहा कि शराब दुकानों में अहाते की कानूनी तौर पर अनुमति नहीं है, लेकिन स्थानीय प्रशासन की सहमति से अहाते खोल लिए जाते हैं.

उमा भारती ने खुद की जान को बताया खतरा, कहा-कभी भी मुझ पर हमला कर सकते हैं शराब माफिया

खुद की जान का भी बताया था खतरा: शराबबंदी को लेकर उमा भारती ने खुद पर हमला होने की भी बात कही थी. उन्होंने आशंका जताई थी कि प्रदेश के शराब माफिया किसी भी वक्त उन पर हमला कर सकते हैं. वहीं पूर्व सीएम ने इसके बाद भी शराब के खिलाफ अपना अभियान जारी रखने की बात कही था. वहीं अब उमा भारती अपना अभियान छोड़ अमरकंटक में अज्ञातवास काटती नजर आ रहीं हैं. जहां वे मोबाइल से काफी परेशान नजर आ रहीं है.

भोपाल। मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बीजेपी की फायर ब्रांड उमा भारती इन दिनों अज्ञातवास में हैं. शराबबंदी अभियान पर शिवराज सरकार के रूखे रवैये से नाराज उमा भारती अमरकंटक में अज्ञातवास काट रहीं हैं (uma bharti in amarkantak). हालांकि अज्ञातवास में भी वे परेशान नजर आ रहीं हैं, जिसका जिक्र वे बार-बार अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करके दे रहीं है. वैसे बता दें उनकी परेशान की वजह कोई शख्स, या नियम कायदे नहीं बल्कि एक इलेक्ट्रानिक उपकरण है.

  • 2. मोबाइल से फोटो एवं वीडियो लेने वालों से मैं बहुत परेशान हूं क्योंकि खाना, बोलना, मिलना, चलना, कुछ भी करना मुश्किल हो जाता है।

    3. मेरी सिक्योरिटी वाले या तो धक्के खाते हैं या मारते हैं और एक अप्रसन्नता का माहौल बनता है।

    — Uma Bharti (@umasribharti) November 28, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मोबाइल से परेशान पूर्व सीएम: जी हां पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती मोबाइल फोन से परेशान हो गई हैं (uma bharti on mobile). जिसको लेकर उन्होंने कई सारे ट्वीट भी किए हैं. उमा भारती ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि मोबाइल से फोटो एवं वीडियो लेने वालों से मैं बहुत परेशान हूं क्योंकि खाना, बोलना, मिलना, चलना, कुछ भी करना मुश्किल हो जाता है. मेरी सिक्योरिटी वाले या तो धक्के खाते हैं या मारते हैं और एक अप्रसन्नता का माहौल बनता है.

  • 4. अमरकंटक के नर्मदा कुंड पर बैठना और शांति से जप करना तो बड़ा ही मुश्किल है।

    5. मैं आप सबसे बहुत स्नेह रखती हूं, मेरी शुभकामनाएं सबके साथ हैं लेकिन हम और आप इस आदत पर थोड़ा कंट्रोल कर लें नहीं तो किसी न किसी का मोबाइल मेरे हाथ से छिन जाएगा, ऐसा आज हो भी गया।

    — Uma Bharti (@umasribharti) November 28, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ट्वीट कर बताई परेशानी: वहीं दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि अमरकंटक के नर्मदा कुंड पर बैठना और शांति से जप करना तो बड़ा ही मुश्किल है (uma bharti troubled by mobile). मैं आप सबसे बहुत स्नेह रखती हूं, मेरी शुभकामनाएं सबके साथ हैं, लेकिन हम और आप इस आदत पर थोड़ा कंट्रोल कर लें, नहीं तो किसी न किसी का मोबाइल मेरे हाथ से छिन जाएगा, ऐसा आज हो भी गया. लिहाजा मोबाइल से परेशान उमा भारती ने तीसरा ट्वीट भी कर डाला.

  • 6. सब सुख से रहो, शांति से रहो एवं नई टेक्नोलॉजी का उपयोग ज्ञानवर्धन के लिए ज्यादा करो।

    — Uma Bharti (@umasribharti) November 28, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

Uma Bharti: ट्रेलर दिखा फिर क्यों चुप्पी साध गई हैं उमा भारती, शराबबंदी पर साध्वी का यू-टर्न

शराबबंदी को लेकर दुकानों में की थी तोड़फोड़: बता दें कि मध्यप्रदेश में शराबबंदी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती लगातार सरकार के खिलाफ मुखर हैं (uma bharti liquor ban movemen). यही कारण है कि वह कई बार चेतावनी भी दे चुकी हैं कि मध्य प्रदेश में शराबबंदी होकर रहेगी. पिछले दिनों शराबबंदी को लेकर चला रहीं अभियान के तहत उमा भारती राजधानी के अयोध्या बाइपास स्थित शराब दुकान पर भी पहुंचीं थीं. जहां उन्होंने दुकान के सामने लगे पर्दे हटवाए थे. इतना ही नहीं वे कुछ देर तक कुर्सी डालकर बैठी भी रहीं. शराबबंदी के खिलाफ हुए प्रदर्शन के दौरान उन्होंने प्रशासन को भी जमकर घेरा था. उन्होंने कहा कि शराब दुकानों में अहाते की कानूनी तौर पर अनुमति नहीं है, लेकिन स्थानीय प्रशासन की सहमति से अहाते खोल लिए जाते हैं.

उमा भारती ने खुद की जान को बताया खतरा, कहा-कभी भी मुझ पर हमला कर सकते हैं शराब माफिया

खुद की जान का भी बताया था खतरा: शराबबंदी को लेकर उमा भारती ने खुद पर हमला होने की भी बात कही थी. उन्होंने आशंका जताई थी कि प्रदेश के शराब माफिया किसी भी वक्त उन पर हमला कर सकते हैं. वहीं पूर्व सीएम ने इसके बाद भी शराब के खिलाफ अपना अभियान जारी रखने की बात कही था. वहीं अब उमा भारती अपना अभियान छोड़ अमरकंटक में अज्ञातवास काटती नजर आ रहीं हैं. जहां वे मोबाइल से काफी परेशान नजर आ रहीं है.

Last Updated : Nov 29, 2022, 5:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.