अनूपपुर। जिले के चचाई थाना क्षेत्र स्थित ग्राम अमिलिहा में पुरानी रंजिश के चलते चार बदमाशों ने चंद्रभान नामक युवक के घर पर जाकर बंदूक से फायरिंग की. जिसकी आवाज सुनकर चंद्रभान और उसके पड़ोस के लोग बाहर आए जिसे देख तीनों भागने लगे. जिन्हें ग्रामीणों ने दौड़ाकर दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. हालांकि दो बदमाश भागने में कामयाब हो गये.
![Two accused firing at village Amiliha in Chachai police station area arrested](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6691935_460_6691935_1586240538943.png)
दरअसल, अनूपपुर जिले के चचाई थाना क्षेत्र स्थित अमिलिहा निवासी चंद्रभान सोनी पेशे से एक एजेंट है. जिसने कुछ वर्ष पूर्व एक एसआई की हत्या के मामले में गुड्डू सिंह के खिलाफ गवाही दी थी. जिसके बाद कोर्ट ने उसे 20 सालों की सजा सुनाई थी. इसी पुरानी रंजिश के चलते पटनाकला निवासी गुड्डू चौहान ने अपने तीन साथियों के साथ दोपहर में अमिलिहा गांव पहुंचा और चंद्रभान सोनी के घर जाकर दरवाजा खुलवाने के लिए फायरिंग करने लगा.
जिसकी आवाज सुनकर चंद्रभान सोनी और आसपास के लोग बाहर निकले. जिसे देख गुड्डू सिंह और उसके तीनों साथी भागने लगे. लेकिन राजाराम विश्वकर्मा और पंकज नापित रास्ते में बाइक से गिर गए. जिन्हें ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. लेकिन मुख्य आरोपी गुड्डू सिंह और बूंदी पाल भागने में कामयाब हो गये. पुलिस दोनों आरोपियों के पास से एक बंदूक भी बरामद की है जिन्हें गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.