अनूपपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना ने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 हेतु 07 जून से 11 जून 2022 तक शासकीय एकलव्य आदर्श आवासीय उ.मा.वि. अनूपपुर में आयोजित मतदान दल प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर शासकीय हाईस्कूल लामाटोला के प्राथमिक शिक्षक शिवकुमार सिंह, शा.उ.मा.वि. अमरकंटक के प्राथमिक शिक्षक सोनशाय बैगा तथा शा.उ.मा.वि. पड़मनिया के सहायक शिक्षक राधेलाल बैगा को मध्यप्रदेश सिविल सेवा (नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत निलंबित किया है.
कलेक्टर ने दी हिदायत : निलंबन अवधि में इन शिक्षकों का मुख्यालय कार्यालय जिला शिक्षा केन्द्र (सर्व शिक्षा) जिला अनूपपुर नियत किया गया है. निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी. कलेक्टर का कहना है कि ये चेतावनी है उनके लिए जो चुनावको गंभीरता से नहीं लेते.