अनूपपुर। जिले के एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के अंतर्गत आमाडॉड के ग्राम भलवाई टीमकी टोला के किसानों ने भूमि अधिग्रहण के निपटारा नहीं करने का आरोप लगाया है. साथ ही अब तक मुआवजा नहीं देने को लेकर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत एसईसीएल महाप्रबंधक और कोयला खान मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली में भी की.
इस मामले की शिकायत दिनांक 29/10/20 और 19/02/20 को महाप्रबंधक को की गई. लेकिन आज तक किसानों के हित में कॉलरी प्रबंधन द्वारा ना तो पूरे किसानों को मुआवजा दिया गया ना ही नौकरी दी गई. साथ ही उन किसानों के धान की फसल की बर्बादी की भी शिकायत की है.