ETV Bharat / state

कॉलरी को बंद कराने के लिए किसान करेंगे हड़ताल - Mp news

जिले के एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के ग्राम भलवाई टीमकी टोला में किसानों की भूमि अधिग्रहित हुई. पिछले 15 माह से यहां कॉलरी प्रबंधन काम करा रहा है. किसान मुआवजा और नौकरी देने की मांग कर रहे हैं. किसानों ने 15 फरवरी को कॉलरी का काम बंद करा कर हड़ताल करने की चेताववी दी है.

The farmers will go on strike by stopping the work of the colliery
किसान कॉलरी का काम बंद करा कर करेंगे हड़ताल
author img

By

Published : Feb 15, 2021, 5:45 PM IST

अनूपपुर। जिले के एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के अंतर्गत आमाडॉड के ग्राम भलवाई टीमकी टोला के किसानों ने भूमि अधिग्रहण के निपटारा नहीं करने का आरोप लगाया है. साथ ही अब तक मुआवजा नहीं देने को लेकर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत एसईसीएल महाप्रबंधक और कोयला खान मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली में भी की.

इस मामले की शिकायत दिनांक 29/10/20 और 19/02/20 को महाप्रबंधक को की गई. लेकिन आज तक किसानों के हित में कॉलरी प्रबंधन द्वारा ना तो पूरे किसानों को मुआवजा दिया गया ना ही नौकरी दी गई. साथ ही उन किसानों के धान की फसल की बर्बादी की भी शिकायत की है.

अनूपपुर। जिले के एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के अंतर्गत आमाडॉड के ग्राम भलवाई टीमकी टोला के किसानों ने भूमि अधिग्रहण के निपटारा नहीं करने का आरोप लगाया है. साथ ही अब तक मुआवजा नहीं देने को लेकर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत एसईसीएल महाप्रबंधक और कोयला खान मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली में भी की.

इस मामले की शिकायत दिनांक 29/10/20 और 19/02/20 को महाप्रबंधक को की गई. लेकिन आज तक किसानों के हित में कॉलरी प्रबंधन द्वारा ना तो पूरे किसानों को मुआवजा दिया गया ना ही नौकरी दी गई. साथ ही उन किसानों के धान की फसल की बर्बादी की भी शिकायत की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.