अनूपपुर। जिलें के शासकीय तुलसी कॉलेज के प्राभारी प्राचार्य और छात्रों के बीच तना- तनी बढ़ती जा रही है. जिसे लेकर कॉलेज के छात्रों ने स्थानीय विधायक बिसाहूलाल को ज्ञापन सौंपकर प्राचार्य को हटाने की मांग की है.
पिछले दिनों गांधी जयंती पर युवा महोत्सव में शामिल होने विधायक बिसाहूलाल साहूू तुलसी कॉलेज पहुंचे थे. जहां एबीवीपी कार्यकर्तों ने उन्हें ज्ञापन सौंपकर प्राचार्य को कॉलेज से हटाने की मांग की थी. कॉलेज के छात्रों का आरोप है कि प्राचार्य का व्यवहार ठीक नहीं है. वह छात्रों से गाली देकर बात करते हैं, जिसका विरोध करने पर प्राचार्य छात्रों को मारने के लिए दौड़ पड़ते हैं .
वहीं छात्र आशुतोष तिवारी का कहना है कि प्राचार्य मनमानी करते हुए कभी भी फीस बढ़ा देते हैं. जिसका विरोध करने पर गालियां देकर मारने को दौड़ते हैं. जिसे लेकर एबीवीपी और छात्रों ने विधायक बिसाहूलाल साहू से उन्हें हटाने की मांग की है.