ETV Bharat / state

अनूपपुर के जैतहरी ऑक्सीजन प्लांट में हुआ भंडारण - अनूपपुर न्यूज

अनुपपुर के जैतहरी के ऑक्सीजन प्लांट में ऑक्सीजन का भंडारण किया गया, इसके भंडारित होने से 600 जंबो सिलेंडरों की रिफिलिंग की जा सकती है.

author img

By

Published : Apr 29, 2021, 8:17 AM IST

अनूपपुर। जैतहरी ऑक्सीजन प्लांट के बंद होने के बाद ऑक्सीजन की किल्लत से जूझ रहे अनूपपुर के लोगों के लिए राहत की खबर आई है. 27 अप्रैल को बोकारो स्टील प्लांट से शहडोल के लिए आई ऑक्सीजन कंटेनर का जैतहरी ऑक्सीजन प्लांट में भंडारण किया गया है. आगामी एक सप्ताह के लिए लोगों को ऑक्सीजन की परेशानी से राहत मिल गई है.

जैतहरी ऑक्सीजन प्लांट में हुआ भंडारण

जैतहरी ऑक्सीजन प्लांट में भंडारित ऑक्सीजन से लगभग 600 जंबो सिलेंडर की रिफिलिंग की जा सकेगी. ऑक्सीजन का टैंकर रात 1 बजे के आसपास शहडोल से अनूपपुर पहुंचा था, जहां सुबह 3 बजे तक जैतहरी ऑक्सीजन प्लांट में खाली किया गया. इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस की ड्यूटी लगाई गई थी.

सूत्रों की जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा दो दिन पहले 250 सिलेंडर को सूरजपुर और सिंगरौली ऑक्सीजन प्लांट भेजा गया था, जिसमें रोजाना छत्तीसगढ़ सरकार की मांग में अनूपपुर प्रशासन की मांग की पूर्ति कम होने लगी. बताया जा रहा है कि सूरजपुर ऑक्सीजन प्लांट में छत्तीसगढ़ की आपूर्ति में दो दिनों के बाद मात्र 37 सिलेंडर ऑक्सीजन की आपूर्ति हुई थी, जिसके बाद ऑक्सीजन की कमी को लेकर लोगों को परेशानी होने लगी.

बढ़ी ऑक्सीजन की खपत

जिला चिकित्सालय के कोविड आइसोलेशन वार्ड, वन स्टॉप सेंटर और कोविड केयर सहित सीएचसी सेंटरों पर अब ऑक्सीजन की खपत अधिक बढ़ गई है. हालांकि अभी 45 गंभीर मरीज हैं, जिनमें 15 बहुत ज्यादा गंभीर मरीज हैं. वहीं, 925 होम आइसोलेट हैं. गंभीर मरीजों पर रोजाना 70-80 जंबो सिलेंडर की खपत है. 25 अप्रैल को 90 सिलेंडर की खपत हुई थी.

अनूपपुर। जैतहरी ऑक्सीजन प्लांट के बंद होने के बाद ऑक्सीजन की किल्लत से जूझ रहे अनूपपुर के लोगों के लिए राहत की खबर आई है. 27 अप्रैल को बोकारो स्टील प्लांट से शहडोल के लिए आई ऑक्सीजन कंटेनर का जैतहरी ऑक्सीजन प्लांट में भंडारण किया गया है. आगामी एक सप्ताह के लिए लोगों को ऑक्सीजन की परेशानी से राहत मिल गई है.

जैतहरी ऑक्सीजन प्लांट में हुआ भंडारण

जैतहरी ऑक्सीजन प्लांट में भंडारित ऑक्सीजन से लगभग 600 जंबो सिलेंडर की रिफिलिंग की जा सकेगी. ऑक्सीजन का टैंकर रात 1 बजे के आसपास शहडोल से अनूपपुर पहुंचा था, जहां सुबह 3 बजे तक जैतहरी ऑक्सीजन प्लांट में खाली किया गया. इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस की ड्यूटी लगाई गई थी.

सूत्रों की जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा दो दिन पहले 250 सिलेंडर को सूरजपुर और सिंगरौली ऑक्सीजन प्लांट भेजा गया था, जिसमें रोजाना छत्तीसगढ़ सरकार की मांग में अनूपपुर प्रशासन की मांग की पूर्ति कम होने लगी. बताया जा रहा है कि सूरजपुर ऑक्सीजन प्लांट में छत्तीसगढ़ की आपूर्ति में दो दिनों के बाद मात्र 37 सिलेंडर ऑक्सीजन की आपूर्ति हुई थी, जिसके बाद ऑक्सीजन की कमी को लेकर लोगों को परेशानी होने लगी.

बढ़ी ऑक्सीजन की खपत

जिला चिकित्सालय के कोविड आइसोलेशन वार्ड, वन स्टॉप सेंटर और कोविड केयर सहित सीएचसी सेंटरों पर अब ऑक्सीजन की खपत अधिक बढ़ गई है. हालांकि अभी 45 गंभीर मरीज हैं, जिनमें 15 बहुत ज्यादा गंभीर मरीज हैं. वहीं, 925 होम आइसोलेट हैं. गंभीर मरीजों पर रोजाना 70-80 जंबो सिलेंडर की खपत है. 25 अप्रैल को 90 सिलेंडर की खपत हुई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.