ETV Bharat / state

एसडीएम कोतमा ने 3 दुकानों को किया सील, नहीं हो रहा था सोशल डिस्टेंसिंग का पालन - SDM sealed shops

अनूपपुर में सामाजिक दूरी सुनिश्चित ना करने पर एसडीएम कोतमा अमन मिश्रा ने तीन दुकान को 3 दिनों के लिए सील कर दिया है.

Seal shops in Anuppur
अनूपपुर में दुकानें सील
author img

By

Published : May 18, 2020, 9:26 PM IST

अनूपपुर। सामाजिक दूरी सुनिश्चित ना करने पर एसडीएम कोतमा अमन मिश्रा ने सचिन ट्रेडर्स, चंद्रलोक वस्त्रालय और एक आटा चक्की दुकान को 3 दिनों के लिए सील कर दिया है.

Sachin Traders shop sealed
सचिन ट्रेडर्स की दुकान की गई सील

प्रतिबंधात्मक आदेश के अनुसार एकल स्थायी दुकानों को सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने की शर्त पर निर्धारित समय सीमा में संचालन की अनुमति है. शर्तों में सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए सम्बंधित दुकानदारों को आवश्यक व्यवस्थाएं, चूने से निशान लगाना, विक्रय के समय अपना चेहरा (नाक और मुंह) ढककर रखना अनिवार्य है.

Chandralok clothing was sealed
चंद्रलोक वस्त्रालय को किया गया सील

साथ ही अपनी दुकान में एक समय में 5 से ज़्यादा लोग एकत्रित ना हों, इसके लिए ग्राहकों को प्रेरित करते रहना और आवश्यक व्यवस्थाएं करना शामिल है.

अनूपपुर। सामाजिक दूरी सुनिश्चित ना करने पर एसडीएम कोतमा अमन मिश्रा ने सचिन ट्रेडर्स, चंद्रलोक वस्त्रालय और एक आटा चक्की दुकान को 3 दिनों के लिए सील कर दिया है.

Sachin Traders shop sealed
सचिन ट्रेडर्स की दुकान की गई सील

प्रतिबंधात्मक आदेश के अनुसार एकल स्थायी दुकानों को सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने की शर्त पर निर्धारित समय सीमा में संचालन की अनुमति है. शर्तों में सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए सम्बंधित दुकानदारों को आवश्यक व्यवस्थाएं, चूने से निशान लगाना, विक्रय के समय अपना चेहरा (नाक और मुंह) ढककर रखना अनिवार्य है.

Chandralok clothing was sealed
चंद्रलोक वस्त्रालय को किया गया सील

साथ ही अपनी दुकान में एक समय में 5 से ज़्यादा लोग एकत्रित ना हों, इसके लिए ग्राहकों को प्रेरित करते रहना और आवश्यक व्यवस्थाएं करना शामिल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.