अनूपपुर। जिले में कोविड-19 के कारण लगभग 50 दिनों से बंद पड़ी सैलून 20 मई से कलेक्टर के आदेश के बाद खुलने लगी हैं. जिससे सैलून संचालक सेन समाज को काफी राहत मिली है. विगत 50 दिनों से सैलून बंद होने के कारण सेन समाज के लोगों के सामने रोजी- रोटी का संकट खड़ा हो गया था. वहीं लॉकडाउन के चलते सैलून संचालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
अब सरकार के आदेश के बाद दुकान खुलने लगी हैं, लेकिन सैलून संचालकों को निर्देशित किया गया है कि, काफी सावधानी रखे. जिसके तहत सैलून में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. वहीं सैलून में कार्य करने वाले लोगों द्वारा मास्क ग्लब्स पहनकर ही कार्य किया जा रहा है. सैलून को सेनेटाइज करने की पूरी व्यवस्था संचालक द्वारा की जा रही है.
शहरों में लंबे दिनों बाद सैलून खुलने से दुकानों पर काफी भीड़ इकट्ठी हो रही है, लेकिन दुकानों पर एक समय में एक ही ग्राहक के बाल का काटे जा रहे है. जिससे लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन ना हो. ग्राहकों ने बताया कि, लॉकडाउन में उन्हें काफी परेशानियों और दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिसमें लंबे समय के बाद दुकान खुलने पर नंबर लगाकर ही सैलून में बाल कट कराने को मिल रहा है.