अनूपपुर। जिले के बगहिया टोला ग्राम पंचायत में दुनियाभर के दुर्लभ जीवों में से एक कबर बिज्जू को देखा गया है. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी और विभाग की टीम ने सूचना मिलते ही गांव में पहुंचकर कबर बिज्जू का रेस्क्यू कर उसे अपने कब्जे में ले लिया है.
- 1972 के तहत एक संरक्षित प्राणी है कबर बिज्जू
कबर बिज्जू वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत एक संरक्षित प्राणी है और इसे नुकसान पहुंचाने वालों पर कड़ी कार्रवाई का प्रावधान है. जिसके मद्देनजर कोतमा वन विभाग के वन परिक्षेत्र अधिकारी प्रवेश सिंह भदौरिया ने इसकी जानकारी मिलते ही तुरंत इसका रेस्क्यू किया है.
नहीं थम रहा नकली रेमडेसिविर का कारोबार: पुलिस टीम जगह जगह मार रही छापे
- क्या होता है कबर बिज्जू?
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कबर बिज्जू वह जंगली जानवर है जो इंसानों की कब्र को खोदकर शव को खा जाता है. विभाग ने जिस कबर बिज्जू
को पकड़ा गया है वह घायल अवस्था में है, जिसका उपचार करने के उपरांत सुरक्षित उसे दूर जंगलों में छोड़ा जाएगा. वहीं, कबर बिज्जू के पकड़े जाने के बाद गांव के लोगों ने राहत की सांस ली.