ETV Bharat / state

बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना, कहा- सभी को आ रही है मामा शिवराज की याद - पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान

अनूपपुर में बीजेपी के उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक रामलाल रौतेल ने भूमि अधिकार आंदोलन कर एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा.

anuppur
author img

By

Published : Jun 15, 2019, 7:40 PM IST

अनूपपुर। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक रामलाल रौतेल ने गरीब और ग्रामीणों के भूमि अधिकार आंदोलन की सुलगती आंच को तेज कर दिया है. उन्होंने भूमि अधिकार आंदोलन के जरिये जनजाति वर्ग तथा गरीब वंचित वर्ग के संरक्षण, उत्थान एवं अन्य वर्गों के समकक्ष हक प्राप्त कराने और इन वर्गों की भूमि को हड़पने की प्रवृत्ति को रोक लगाए जाने के लिए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.

भूमि अधिकार आंदोलन में पहुंचे पूर्व विधायक रौतेल

मीडिया से बातचीत में पूर्व विधायक ने कहा कि अनूपपुर जिले में आज भी गरीब वर्ग अपने अधिकारों से वंचित हैं. यहां का निवासी नरकीय यातना से मुक्ति के लिए संघर्ष कर रहा है कुछ समाज में एक शोषक वर्ग मौजूद है जो अपने ही वर्ग का शोषण कर रहा है उन्होंने कहा कि आज भी शासकीय योजनाओं से पात्र व्यक्ति वंचित हो रहे हैं.

रामलाल रौतेल ने ग्रामीणों से कहा कि आपका अधिकार आपको दिला कर रहूंगा, इसके लिए मुझे जो भी संघर्ष करना पड़े, मैं कर लूंगा. उन्होंने सीएम कमलनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि कमलनाथ सरकार पूरी तरह फेल है, लोग त्रस्त हैं. बीजेपी की शिवराज सिंह चौहान ने गरीबों के लिए पट्टे की घोषणा की थी, लेकिन कमलनाथ सरकार ने इस पर भी रोक लगा दी है. प्रदेश में अघोषित बिजली कटौती, पेयजल की समस्या से लोग परेशान हो रहे है. अब सभी को मामा शिवराज की याद आ रही है.

अनूपपुर। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक रामलाल रौतेल ने गरीब और ग्रामीणों के भूमि अधिकार आंदोलन की सुलगती आंच को तेज कर दिया है. उन्होंने भूमि अधिकार आंदोलन के जरिये जनजाति वर्ग तथा गरीब वंचित वर्ग के संरक्षण, उत्थान एवं अन्य वर्गों के समकक्ष हक प्राप्त कराने और इन वर्गों की भूमि को हड़पने की प्रवृत्ति को रोक लगाए जाने के लिए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.

भूमि अधिकार आंदोलन में पहुंचे पूर्व विधायक रौतेल

मीडिया से बातचीत में पूर्व विधायक ने कहा कि अनूपपुर जिले में आज भी गरीब वर्ग अपने अधिकारों से वंचित हैं. यहां का निवासी नरकीय यातना से मुक्ति के लिए संघर्ष कर रहा है कुछ समाज में एक शोषक वर्ग मौजूद है जो अपने ही वर्ग का शोषण कर रहा है उन्होंने कहा कि आज भी शासकीय योजनाओं से पात्र व्यक्ति वंचित हो रहे हैं.

रामलाल रौतेल ने ग्रामीणों से कहा कि आपका अधिकार आपको दिला कर रहूंगा, इसके लिए मुझे जो भी संघर्ष करना पड़े, मैं कर लूंगा. उन्होंने सीएम कमलनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि कमलनाथ सरकार पूरी तरह फेल है, लोग त्रस्त हैं. बीजेपी की शिवराज सिंह चौहान ने गरीबों के लिए पट्टे की घोषणा की थी, लेकिन कमलनाथ सरकार ने इस पर भी रोक लगा दी है. प्रदेश में अघोषित बिजली कटौती, पेयजल की समस्या से लोग परेशान हो रहे है. अब सभी को मामा शिवराज की याद आ रही है.

Intro:भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं अनूपपुर के पूर्व विधायक रामलाल रौतेल ने भूमि अधिकार आंदोलन कर एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापन । गरीबों के लिए जमीन की मांग को लेकर प्रस्तावित हल्ला बोल आंदोलन का नेतृत्व करते हुए विशाल जुलूस के साथ अनुविभागीय दंडाधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां एसडीएम नदिमा सीरी अनूपपुर को ज्ञापन सौंपा।
भूमि अधिकार आंदोलन समिति अनूपपुर के तत्वाधान में शुक्रवार की शाम इंदिरा चौक में लोगों के एकत्रीकरण उपरांत रामलाल रौतेल को नेतृत्व में विशाल जुलूस इंदिरा तिराहे से तहसील कार्यालय पहुंचा। जहां एसडीएम अनूपपुर को मांगपत्र सौंपने के लिए पुराने ब्लॉक कार्यालय के समक्ष भूमि अधिकार आंदोलन किया गया । जिसमें प्रमुख मांगे में वर्षों से काबिज लोगों को आवासीय पट्टे देने , भूमिहीनों को कृषि भूमि प्रदान करने, वन अधिकार से वंचित पात्र जनों को वन अधिकार प्राप्त करने, प्रधानमंत्री आवास योजना में सभी पात्र गरीबों को जोड़ने, भूमि के मालिकों को भूमि पर कब्जा दिलाने , धोखाधड़ी एवं कूट रचित से कराया गया पंजीयन निरस्त कराने , माननीय न्यायालय के आदेशों का पालन करने की मांग को लेकर आंदोलन किया गया। इस अवसर पर काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Body:पूर्व विधायक रामलाल रौतेल ने कहा कि अनूपपुर जिले में आज भी गरीब वर्ग अपने अधिकारों से वंचित हैं।। नरकीय यातना से मुक्त हेतु संघर्ष कर रहे हैं। कुछ समाज में एक शोषक वर्ग मौजूद है। जो अपने ही वर्ग का शोषण कर रहा है। आज भी शासकीय योजनाओं से पात्र व्यक्ति वंचित हो रहा है।पुराने ब्लॉक कार्यालय स्थित भूमि अधिकार आंदोलन में काफी गरीब तबके के लोग ग्रामीणों से आए थे और परेशान नजर आ रहे थे । उन्हें अपने पूर्व विधायक के चारों तरफ से घेर लिया और उनसे यही आशा और उम्मीद लगाए उनको अपना ज्ञापन की प्रति सौंपी पूर्व विधायक ने कहा कि आपका अधिकार आपको दिला कर रहूंगा । इसके लिए मुझे जो भी संघर्ष करना पड़े मैं कर लूंगा । उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में सत्ता सीन कांग्रेस की सरकार कमलनाथ की सरकार पूरी तरह फेल है। लोग त्रस्त हैं अघोषित बिजली कटौती पेयजल की समस्या लोगों को परेशान कर रही है अब सभी को मामा शिवराज की याद आ रही है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.