अनूपपुर। जिले के भालूमाड़ा कोतमा कॉलरी में सरकारी भवन में संचालित उप-डाकघर में मंगलवार को छत का एक हिस्सा गिर गया. लेकिन अच्छा हुआ कि इसकी चपेट में कोई कर्मचारी नहीं आया. छत गिरने का कारण भवन का पुराना और जर्जर होना बताया जा रहा है.
इस सरकारी भवन में सालों से डाकघर संचालित है, यह भवन काफी पुराना हो चुका है और जर्जर स्थिति में है. मंगलवार की सुबह डाकघर से जुड़े कमरे का अचानक से छत का एक तरफ का हिस्सा गिर गया. इस दौरान बड़ा हादसा होने से टल गया.
इस संबंध में विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. अगर इस भवन की जल्द मरम्मत नहीं कराई गई तो बड़ा हादसा होने का खतरा रहेगा. वहीं घटना के बाद से सभी कर्मचारी दहशत में रहकर काम कर रहे हैं. अभी तक डाकघर को दूसरी जगह संचालित नहीं किया गया है. जिससे खतरा बना हुआ है.