अनूपपुर। प्रदेशभर में बढ़ते मामले को देखते हुए लॉकडाउन का कड़े रूप से संचालन करने के लिए जिले के कोतमा थाना क्षेत्र के पुलिस बल ने फ्लैग मार्च किया, जिसका उद्देश्य नगर भर में कानूनी व्यवस्था बनाए रखने के लिए था.
वहीं विगत तीन हफ्तों से नगर में लॉकडाउन की व्यवस्था सुचारू रूप से चलाई जा रही थी, रविवार के दिन कोतमा पुलिस ने नगर के बाजार से लेकर हर गली मोहल्ले में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को घरों में रहने की अपील की और साथ ही कोरोना महामारी से बचने के लिए जागरूक किया.
बता दें की पुलिस ने लॉकडाउन के समय लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी थी, जिसके बाद कुछ लोग घर से निकल कर खेल के मैदान और यहां-वहां घूमते दिखे थे जिसके बाद थाना प्रभारी के नेतृत्व में कोतमा थाना क्षेत्र के समस्त पुलिसकर्मियों के द्वारा फ्लैग मार्च किया गया.