अनूपपुर। जिले में लैब टेक्नीशियन के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. अनूपपुर के फुनगा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक महिला अपने पति संग बुखार की जांच करवाने आई थी. लैब में पहुंचने पर उसने वहां के कर्मचारी से जांच के लिए कहा. महिला स्वास्थ्यकर्मी ने उन्हें कुछ देर इंतजार करने के लिए कहा. इस बात पर वो नाराज हो गए. महिला लैब टेक्नीशियन ने आरोप लगाया कि वे उसके साथ अभद्र व्यवहार किए और मारपीट भी की. इस घटना से स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों में काफी नाराजगी देखने को मिली. वे इस मामले को लेकर थाने पहुंच गए. उन्होंने कार्रवाई ना होने तक चिकित्सकीय कार्य का बहिष्कार किया है.
यह है मामला ?
छूलकारी निवासी प्रियंका तिवारी पति बसंत मिश्रा के साथ बुखार की जांच कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची थी. जहां मरीज के पति ने लैब टेक्नीशियन दुर्गेश्वरी गुप्ता से बुखार की जांच करने के लिए कहा. इस पर लैब टेक्नीशियन ने कुछ समय बाद जांच करने की बात कही. लैब टेक्नीशियन के मुताबिक इससे आक्रोशित होकर मरीज अपने पति के साथ मिलकर उससे धक्का-मुक्की की. उसके बाद वो अभद्र व्यवहार के साथ गाली-गलौच भी करने लगे.
स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी पहुंचे थाना
पीड़ित लैब टेक्नीशियन के साथ फुनगा पर पदस्थ सभी स्वास्थ्य कर्मचारी फुनगा पुलिस चौकी पहुंचें. वे वहां पहुंचकर मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस से केस दर्ज करने की मांग की. उन्होंने कहा कि अगर मामला दर्ज नहीं किया जाता है, तो सभी स्वास्थ्य कर्मचारी आंदोलन पर चले जाएंगे.
संक्रमण को ध्यान में रखते बाहरी लोगों को ग्रामीणों ने किया प्रवेश निषेध
पुलिस ने दर्ज किया केस
फुनगा चौकी ने इस मामले में पीड़ित लैब टेक्नीशियन की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. उसने आरोपी प्रियंका तिवारी और उनके पति बसंत मिश्रा के विरुद्ध धारा 294 ,323, 506 188 ,269 ,353 और चिकित्सा अधिनियम की धारा तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 के तहत मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई की बात कही है.