ETV Bharat / state

पूर्व स्पीकर एनपी प्रजापति का ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना, कहा- वो आस्तीन में छुपे हुए अजगर हैं

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर निशाना साधा. एनपी प्रजापति ने सिंधिया को लेकर कहा कि वो तो आस्तीन में छुपे हुए अजगर हैं.

NP Prajapati-Jyotiraditya Scindia
एनपी प्रजापति-ज्योतिरादित्य सिंधिया
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 7:03 PM IST

Updated : Jul 10, 2020, 9:00 PM IST

अनूपपुर। उपचुनाव से पहले अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. अनूपपुर में कांग्रेस-भाजपा आमने-सामने की लड़ाई के मूड में नजर आ रहे हैं. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं अनूपपुर चुनाव प्रभारी एनपी प्रजापति ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार खरीद फरोख्त करके बनाई गई है. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज कसते हुए कहा कि श्री मंद महाराजा जानवर हैं.

पूर्व स्पीकर एनपी प्रजापति का सिंधिया पर निशाना

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने सिंधिया को लेकर कहा वह तो आस्तीन में छुपे हुए अजगर हैं. उन्होंने कहा कि द्वापर, त्रेता और सतयुग के बाद यह पहला ऐसा काल है, जहां महाराजा अपने साथियों के साथ ही बिक गए. कांग्रेस नेता एनपी प्रजापति ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने विधायक की खरीद-फरोख्त कर 850 करोड़ से ज्यादा का भ्रष्टाचार किया है.

गोविंद, तुलसी पर भ्रष्टाचार के आरोप

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने मंत्री तुलसी सिलावट और मंत्री गोविंद राजपूत पर आरोप लगाते हुए कहा कि महाराजा खेमे के कुछ मंत्री एवं विधायकों ने जमकर भ्रष्टाचार किए थे. जिस पर महाराजा की मौन स्वीकृति थी. उन्होंने कहा कि मंत्री तुलसी सिलावट ने स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार तो गोविंद सिंह ने भी भ्रष्टाचार किया है. एनपी प्रजापति ने आरोप लगाया कि महाराजा सहित पूर्व 22 विधायकों ने खुद को बेचा है. वहीं लोग मंत्री बने जिन्होंने भाजपा से पैसा लिया जिस पर सिंधिया की मौन स्वीकृति रही.

बिका हुआ माल नहीं लेते हम वापस

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने बिसाहूलाल सिंह के वापस कांग्रेस ज्वाइन करने के सवाल पर कहा कि हम बिका हुआ माल वापस नहीं लेते हैं. अब तो चाहकर भी बिसाहूलाल सिंह कांग्रेस में वापस नहीं आ सकते यह कहते हुए एनपी प्रजापति ने नरोत्तम मिश्रा के द्वारा बिसाहूलाल सिंह से अभद्रता करने की बात कही है.

जब खरीद फरोख्त करनी थी तो चुनाव की आवश्यकता क्यों ?

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा ने लोकतंत्र में पाप का कार्य किया है. जब खरीद-फरोख्त ही करनी थी तो लोकतंत्र में चुनाव की आवश्यकता ही क्या है. हजारों करोड़ों रुपए खर्च करो और विधायक खरीदो और सरकार बना लो.

यहीं तो भाजपा का एजेंडा था. प्रजापति ने कहा कि लोकतंत्र को दबाने के लिए बीजेपी ने ये पैंतरा अपनाया है. लोकतंत्र को दरकिनार कर सरकार बनाने के लिए संविधान भी मौन हो गया है. भाजपा ने कोरोना आगे बढ़ने दिया जब कोरोना राज्य में प्रवेश कर रहा था, तब भाजपा सरकार बनाने में लगी थी. एनपी प्रजापति ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा की राज्य और केंद्र सरकार ने ही राज्य में कोरोना फैलाया है.

अनूपपुर। उपचुनाव से पहले अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. अनूपपुर में कांग्रेस-भाजपा आमने-सामने की लड़ाई के मूड में नजर आ रहे हैं. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं अनूपपुर चुनाव प्रभारी एनपी प्रजापति ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार खरीद फरोख्त करके बनाई गई है. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज कसते हुए कहा कि श्री मंद महाराजा जानवर हैं.

पूर्व स्पीकर एनपी प्रजापति का सिंधिया पर निशाना

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने सिंधिया को लेकर कहा वह तो आस्तीन में छुपे हुए अजगर हैं. उन्होंने कहा कि द्वापर, त्रेता और सतयुग के बाद यह पहला ऐसा काल है, जहां महाराजा अपने साथियों के साथ ही बिक गए. कांग्रेस नेता एनपी प्रजापति ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने विधायक की खरीद-फरोख्त कर 850 करोड़ से ज्यादा का भ्रष्टाचार किया है.

गोविंद, तुलसी पर भ्रष्टाचार के आरोप

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने मंत्री तुलसी सिलावट और मंत्री गोविंद राजपूत पर आरोप लगाते हुए कहा कि महाराजा खेमे के कुछ मंत्री एवं विधायकों ने जमकर भ्रष्टाचार किए थे. जिस पर महाराजा की मौन स्वीकृति थी. उन्होंने कहा कि मंत्री तुलसी सिलावट ने स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार तो गोविंद सिंह ने भी भ्रष्टाचार किया है. एनपी प्रजापति ने आरोप लगाया कि महाराजा सहित पूर्व 22 विधायकों ने खुद को बेचा है. वहीं लोग मंत्री बने जिन्होंने भाजपा से पैसा लिया जिस पर सिंधिया की मौन स्वीकृति रही.

बिका हुआ माल नहीं लेते हम वापस

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने बिसाहूलाल सिंह के वापस कांग्रेस ज्वाइन करने के सवाल पर कहा कि हम बिका हुआ माल वापस नहीं लेते हैं. अब तो चाहकर भी बिसाहूलाल सिंह कांग्रेस में वापस नहीं आ सकते यह कहते हुए एनपी प्रजापति ने नरोत्तम मिश्रा के द्वारा बिसाहूलाल सिंह से अभद्रता करने की बात कही है.

जब खरीद फरोख्त करनी थी तो चुनाव की आवश्यकता क्यों ?

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा ने लोकतंत्र में पाप का कार्य किया है. जब खरीद-फरोख्त ही करनी थी तो लोकतंत्र में चुनाव की आवश्यकता ही क्या है. हजारों करोड़ों रुपए खर्च करो और विधायक खरीदो और सरकार बना लो.

यहीं तो भाजपा का एजेंडा था. प्रजापति ने कहा कि लोकतंत्र को दबाने के लिए बीजेपी ने ये पैंतरा अपनाया है. लोकतंत्र को दरकिनार कर सरकार बनाने के लिए संविधान भी मौन हो गया है. भाजपा ने कोरोना आगे बढ़ने दिया जब कोरोना राज्य में प्रवेश कर रहा था, तब भाजपा सरकार बनाने में लगी थी. एनपी प्रजापति ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा की राज्य और केंद्र सरकार ने ही राज्य में कोरोना फैलाया है.

Last Updated : Jul 10, 2020, 9:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.